Big Boss 14: स्टार कपल रुबीना दिलाइक और अभिनव शुक्ला करेंगे बिग बॉस में एंट्री? मिलेगी मोटी रकम
नई दिल्ली: टीवी के सबसे हिट शोज़ में से एक 'बिग बॉस' का 14वां सीजन जल्द ही प्रसारित होने वाला है। इस शो को लेकर दर्शक काफी एक्साइटिड रहते हैं। हर साल बिग बॉस की टीआरपी बाकी शोज़ को पीछे छोड़ देती है। ऐसे में इस बार भी शो को मसालेदार बनाने के लिए मेकर्स अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं और कई पॉपुलर चेहरों को इस सीजन का हिस्सा बना रहे हैं। इस बीच इजाज खान, जैस्मीन भसीन, निशांत मलखानी, रिभू मेहरा, राधे मां, सारा गुरपाल, निक्की तम्बोली, नैना सिंह, पवित्र पुनिया और रुबीना दिलाइक, अभिनव शुक्ला जैसे स्टार्स के घर के अंदर जाने की खबरें हैं।
बतौर कपल लेंगे एंट्री?
अगर ये खबर सच है तो रुबीना दिलाइक और अभिनव शुक्ला की इकलौती जोड़ी होगी तो बतौर कपल इस साल घर के अंदर जाएंगे। पिंकविला की रिपोर्ट्स के मुताबिक, सूत्रों का कहना है कि रुबीना को शो ‘जग जननी मां वैशणो देवीः कहानी माता रानी की’ का ऑफर मिला था। शो के लिए उनका लुक टेस्ट भी पूरा हो चुका था। लेकिन फिर रुबीना ने बिग बॉस का ऑफर एक्सेप्ट कर लिया। जिसके बाद एक्ट्रेस परिधि शर्मा को सीरियल में रोल मिला। खबर है कि दोनों को 40 दिन तक घर में टिके रहने के लिए पांच लाख ऑफर किए गए हैं। अगर ये खबर सच होती है तो इस बार बिग बॉस का सीजन दर्शकों को भरपूर एंटरटेनमेंट देने के लिए तैयार है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment