Header Ads

Arunachal Pradesh में भूकंप के झटके, इस बार चांगलांग में रहा केंद्र

नई दिल्ली। उत्तर भारत के अरुणाचल प्रदेश ( Arunachal Pradesh ) में एक बार फिर भूकंप ( Earthquake ) के झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ( National Center for Seismology ) के मुताबिक इस बार भूकंप का केंद्र चांगलांग से 47 किलोमीटर दूर दक्षिण-पश्चिम का क्षेत्र रहा। रिक्टर पैमाने पर सुबह 8 बजकर 01 मिनट पर भूकंप की तीव्रता 3.4 रही। फिलहाल अरुणाचल प्रदेश में आए इस भूकंप से जान मान के नुकसान की सूचना नहीं है। लेकिन बार-बार भूकंप के झटकों से क्षेत्र के लोग भयभीत हैं।

9 अक्टूबर को भी हिली थी अरुणाचल की धरती

इससे पहले अरुणाचल प्रदेश में 9 अक्टूबर को तवांग में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। उस दिन भूकंप की तीव्रता 3.0 रही। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के वैज्ञानिकों बताया था कि 9 अक्टूबर को भूकंप के झटके सुबह 8 बजकर 21 मिनट पर महसूस किए गए थे। 22 दिन पहले के भूकंप के झटकों के बावजूद किसी भी प्रकार के नुकसान घटना नहीं हुई थी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.