Header Ads

AP EAMCET Counselling 2020: वेब काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, जानें पूरा प्रोसेस

AP EAMCET Counselling 2020: जवाहर लाल नेहरू टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी ने आंध्र प्रदेश स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन की तरफ से एपी इंजीनियरिंग एग्रीकल्चर और मेडिकल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (ईएएमसीईटी) के लिए काउंसलिंग आज से शुरू हो गई है।

बीई, बीटेक औऱ बीफार्मा पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थी जिन्होंने EAMCET क्वालीफाई किया था, अब वे काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं। काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट apeamcet.nic.in पर शुरू हो गई है।

इंजीनियरिंग के लिए APEAMCET 2020 का आयोजन 17, 18, 21, 22, और 23 सितंबर को किया गया था । एग्रीकल्चर परीक्षा 23, 24, और 25 सितंबर को आयोजित की गई थी। परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की गई थी, पहली शिफ्ट 9 से 12 और दूसरी शिफ्ट 3 से 6 बजे तक चली थी।

काउंसलिंग शुल्क
OC/BC वर्ग के उम्मीदवारों को 1200 रुपए प्रोसेसिंग फीस और एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपए प्रोसेसिंग फीस देनी होगी। इसके लिए ऑनलाइन शुल्क का भगुतान क्रेडिट, डेबिट कार्ड के जरिए किया जा सकेगा।


पात्रता मानदंड
1. आवेदन करने वाले उम्मीदवार ने AP EAMCET 2020 परीक्षा उत्तीर्ण की हो।
2. उसे 10 + 2 या उसके समकक्ष परीक्षा भी उत्तीर्ण होना चाहिए। जो उम्मीदवार OC श्रेणी में आते हैं, उनके पास समूह के विषयों में न्यूनतम 45% अंक (44.5% और अधिक) होने चाहिए। आरक्षित श्रेणी (बीसी / एससी / एसटी) के उम्मीदवारों के विषयों में 40% अंक (39.5% और अधिक) प्राप्त करने की आवश्यकता है।

3. उम्मीदवारों को 31 दिसंबर 2020 तक 16 वर्ष की आयु पूरी करनी चाहिए।

2 जून 2014 से 1 जून 2021 के बीच तेलंगाना से आंध्र प्रदेश (राज्य के बंटवारे के बाद) में स्थानांतरित होने वाले उम्मीदवारों के लिए भी आवश्यक प्रमाण पत्र जरुरी होगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.