Header Ads

दिलचस्प: अमरीका के ऐसे 9 राष्ट्रपति जो कभी काॅलेज नहीं गए

नई दिल्ली।

अमरीका में तीन नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव हैं। १९५१ में हुए संविधान संसोधन के बाद यहां एक व्यक्ति दो बार ही राष्ट्रपति बन सकता है। अमरीकी राष्ट्रपतियों से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें-

- डॉनल्ड ट्रंप 45वें राष्ट्रपति हैं। हालांकि, संख्या देखें तो 44 ही राष्ट्रपति हुए हैं। क्लीवलैंड को दो बार राष्ट्रपति चुना गया, इसलिए उन्हें दो बार गिना जाता है।

- 9 राष्ट्रपति जॉर्ज वॉशिंगटन, एंड्रयू जैक्सन, मार्टिन बरेन, जेड. टेलर, मिलार्ड फिमोरे, अब्राहम लिंकन, ए, जॉनसन, क्लीवलैंड और ट्रुमैन कभी कॉलेज नहीं गए।

- बराक ओबामा अमरीका के पहले अश्वेत राष्ट्रपति हैं। उनका जन्म हवाई में हुआ था। यानी वह पहले राष्ट्रपति हैं जिनका जन्म अमरीकी महाद्वीप पर नहीं हुआ।

- थियोडोर रूजवेल्ट सबसे कम उम्र (42) में राष्ट्रपति बने, जबकि डॉनल्ड ट्रंप (70) सबसे अधिक। यदि जो बाइडेन (77) चुने जाते हैं तो यह कीर्तिमान उनके नाम होगा।

- सबसे लंबे राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन थे, जिनका कद छह फीट और चार इंच था, जबकि सबसे छोटे कद के राष्ट्रपति मैडिसन थे जो 5 फुट 4 इंच के थे।

- आठ राष्ट्रपति जेम्स ए. गारफील्ड, हैर्बर्ट हूवर, हैरी एस. ट्रूमैन, जेराल्ड फोर्ड, रोनाल्ड रीगन, जॉर्ज बुश (सीनियर), बिल क्लिंटन और बराक ओबामा लेफ्टी रहे हैं।

- जेम्स बुकानन कुंवारे और रीगन एकमात्र तलाकशुदा राष्ट्रपति रहे हैं। वहीं छह राष्ट्रपतियों की संतानें नहीं थी, जबकि जे. टेलर के सबसे ज्यादा 15 संतान थीं।

- अमरीका के नौवें राष्ट्रपति डब्ल्यू हैरीसन सिर्फ एक महीने ही पद पर रहे। चार मार्च 1841 को कार्यभार संभालने वाले हैरीसन का 4 अप्रैल 1841 को निधन हो गया।

- चार अमरीकी राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन, गारफील्ड, मैककिनले और कैनेडी की पद पर रहते हत्या हुई।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.