Header Ads

फेस्टिव सीजन में रेलवे चलाएगा 392 Special Train, जनिए आपके शहर में चलेगी कौन सी ट्रेन

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने त्योहारी सीजन ( Festive Season ) को देखते हुए 20 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच 392 स्पेशल ट्रेनें ( Special Trains ) चलाने का फैसला लिया है। साथ ही कन्फर्म टिकटों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए भी यह निर्णय लिया गया है। जानकारी के अनुसार रेलवे की ओर से इन ट्रेनों का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। रेलवे के अनुसार ये ट्रेनें कम से कम 55 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी। इनके किराए के बारे में रेलवे ने कहा है कि इनका किराया भी बाकी स्पेशल ट्रेनों जितना ही होगा। इन ट्रेनों में अधिक से अधिक एसी 3 टीयर कोच लगाए जाने की बात कही जा रही है। आपको बता दें कि इससे पहले सोमवार को उत्तर रेलवे ने शताब्दी एक्सप्रेस, दुरंतो और राजधानी एक्सप्रेस सहित 40 और ट्रेनों की घोषणा की थी।

कई दिनों से लगाए जा रहे थे कयास
फेस्टिव सीजन को देखते हुए काफी दिनों से स्पेशल ट्रेनों के शुरू होने के कयास लगाए जा रहे थे। कभी सोर्सेज के हवाले से संख्या 100 तो कभी 150 से ज्यादा बताई जा रही थी। जिसके बाद रेलवे बोर्ड के चेयरमैन की ओर से साफ किया गया था कि रेलवे फेस्टिव सीजन में करीब 200 स्पेशल ट्रेनों का संचालन करेगा। जरुरत के हिसाब से इन ट्रेनों की संख्या में इजाफा भी किया जा सकता है। ताकि आम लोगों को फेस्टिव सीजन में अपने घरों की ओर जाने में किसी तरह की समस्या का ना हो। आपको इन ट्रेनों की पूरी लिस्ट रेल मंत्रालय की वेबसाइट में देखने को मिल सकती है।

अगले कुछ दिनों में शुरू हो जाएंगी एक्सट्रा स्पेशल ट्रेनें

ट्रेन का नाम ट्रेन का नंबर दिनांक
हजरत निजामुद्दीन-पुणे एसी दुरंतो एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 02264 15 अक्टूबर
पुणे-हजरत निजामुद्दीन एसी दुरंतो एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 02263 16 अक्टूबर
श्री माता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली एसी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 02461 15 अक्टूबर
नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एसी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 02461 16 अक्टूबर
नई दिल्ली-अमृतसर शताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 02029 16 अक्टूबर
अमृतसर-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 02030 16 अक्टूबर
नई दिल्ली-देहरादून शताब्दी स्पेशल ट्रेन 02017 15 अक्टूबर
देहरादून-नई दिल्ली शताब्दी स्पेशल ट्रेन 02018 15 अक्टूबर
नई दिल्ली-कालका शताब्दी स्पेशल ट्रेन 02011 15 अक्टूबर
कालका-नई दिल्ली शताब्दी स्पेशल ट्रेन 02012 15 अक्टूबर
हजरत निजामुद्दीन-पुणे एसी स्पेशल ट्रेन 02493 16 अक्टूबर
पुणे-हजरत निजामुद्दीन एसी स्पेशल ट्रेन 02494 18 अक्टूबर
बांद्रा टर्मिनस- हजरत निजामुद्दीन युवा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 09047 16 अक्टूबर
हजरत निजामुद्दीन- बांद्रा टर्मिनस युवा एक्स्प्रेस स्पेशल ट्रेन 09048 17 अक्टूबर
लोकमान्य तिलक-हरिद्वार एसी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 02171 15 अक्टूबर
हरिद्वार-लोकमान्य तिलक एसी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 02172 16 अक्टूबर
लोकमान्य तिलक-लखनऊ एसी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 02121 17 अक्टूबर
लखनऊ-लोकमान्य तिलक एसी एक्स्प्रेस स्पेशल ट्रेन 02122 19 अक्टूबर
नागपुर-अमृतसर एसी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 02025 17 अक्टूबर
अमृतसर-नागपुर एसी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 02026 19 अक्टूबर
डिब्रुगढ़-नई दिल्ली राजधानी स्पेशल ट्रेन 02505 12 अक्टूबर
नई दिल्ली-डिब्रुगढ़ राजधानी स्पेशल ट्रेन 02506 15 अक्टूबर
डिब्रुगढ़- नई दिलल्ली राजधानी स्पेशल ट्रेन 02503 15 अक्टूबर
नई दिल्ली-डिब्रुगढ़ राजधानी स्पेशल ट्रेन 02504 20 अक्टूबर
छपरा-दुर्ग स्पेशल ट्रेन 05159 13 अक्टूबर
दुर्ग-छपरा स्पेशल ट्रेन 05160 13 अक्टूबर
वडोदरा-वाराणसी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 09103 21 अक्टूबर
वाराणसी-वडोदरा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 09104 23 अक्टूबर
उधना-दानापुर स्पेशल ट्रेन 09063 17 अक्टूबर
दानापुर-उधना स्पेशल ट्रेन 09064 18 अक्टूबर
वलसाड़-हरिद्वार स्पेशल ट्रेन 09111 20 अक्टूबर
बांद्रा टर्मिनस-लखनऊ स्पेशल ट्रेन 09021 17 अक्टूबर
हरिद्वार-वलसाड़ स्पेशल ट्रेन 09112 21 अक्टूबर
लखनऊ-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 09022 18 अक्टूबर
डॉ. अंबेडकर नगर-कामाख्या स्पेशल ट्रेन 09305 15 अक्टूबर
कामाख्या-डॉ. अंबेडकर नगर स्पेशल ट्रेन 09306 18 अक्टूबर
भुवनेश्वर-आनंद विहार टर्मिनल दुरंतो स्पेशल ट्रेन 02813 17 अक्टूबर
आनंद विहार टर्मिनल-भुवनेश्वर दुरंतो स्पेशल ट्रेन 02814 19 अक्टूबर
भुवनेश्वर-नई दिल्ली दुरंतो स्पेशल ट्रेन 02209 21 अक्टूबर
नई दिल्ली-भुवनेश्वर दुरंतो स्पेशल ट्रेन 02210 22 अक्टूबर


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:Patrika...

No comments

Powered by Blogger.