कोरोनावायरस के बीच Shahid Kapoor ने शुरू की 'जर्सी' की शूटिंग, सेट से बाहर आने-जाने वालों का कराया जाएगा कोरोना टेस्ट
नई दिल्ली। दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्री बॉलीवुड जो बीते सात महीनों से बंद पड़ी थी, अब धीरे धीरे यहां रौनक लौट रही है। अक्षय कुमार, करीना कपूर खान और आमिर खान सहित कई कलाकार शूटिंग शुरू कर चुके हैं। इसके बाद अब Shahid Kapoorभी मैदान में उतर पड़े हैं। शाहिद 30 सितंबर से देहरादून में फिल्म ‘जर्सी’ की शूटिंग करने जा रहे हैं। देहरादून के माहौल में ढलने के लिए वे 21 तारीख से ही वहां पहुंच चुके हैं। आपको बतादें शाहिद लॉकडाउन की शुरुआत से ही पंजाब में अपने परिवार के साथ रह रहे थे, और वहीं से सीधे देहरादून पहुंचे हैं।
शाहिद के लिए अलग से होगी जिम व रहने की व्यवस्था
एक्टर शाहिद कपूर के लिए निर्माता ने अलग से जिम और रहने की व्यवस्था कराई है। जिम में सभी सामान खास मुंबई से मंगवाए गए हैं। इसके लिए होटल के नज़दीक ही एक प्राइवेट प्रॉपर्टी रेंट पर ली गई है। शाहिद के ट्रेनर, स्टाफ, ड्रेसमैन, स्पॉट, मैनेजर सब मिलाकर 21 लोगों की टीम मुंबई से आई है। देहरादून और मुंबई से कुल मिलाकर 221 लोग सेट पर होंगे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment