Header Ads

School Reopening: 5 अक्टूबर तक बंद रहेंगे सभी स्कूल, जानिए आपके राज्य की स्थिति

नई दिल्ली।
School Reopening From Monday: कोरोना संकट ( coronavirus ) के बीच देशभर में आज से अनलॉक 4 ( Unlock 4.0 ) का दूसरा चरण शुरू हो गया है। केंद्र सरकार ने अनलॉक 4 की गाइडलाइंस के साथ ही 21 सितंबर से स्कूल खोलने की अनुमति दे दी थी, जिसके तहत राज्य में सरकारी और निजी विद्यालयों में 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए कक्षाएं लगाई जा सकती है। इसके लिए सरकार ने अध्यापकों, गैर-शिक्षण कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं के लिए कई दिशा-निर्देश भी जारी किये हैं। हालांकि, स्कूल खोलने या नहीं खोलने की जिम्मेदारी राज्य सरकार की है। ऐसे में कुछ राज्य सरकारों ने स्कूल खोलने की अनुमति दी है। वहीं, कई राज्यों में कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया गया है।

कहां-कहां बंद रहेगी स्कूल?

दिल्ली में 5 अक्टूबर तक बंद रहेंगे स्कूल ( Schools in Delhi )
दिल्ली में कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य में सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 5 अक्टूबर तक बंद रखने का निर्णय लिया है। हालांकि, ऑनलाइन कक्षाएं पहले की तरह यथावत रहेगी। निदेशालय की तरफ से जारी आधिकारिक निर्देशों के अनुसार स्कूलों के प्रिंसिपल ऑनलाइन शिक्षण के लिए जरूरी स्टाफ को स्कूल बुला सकते हैं।

उत्तर प्रदेश में 30 सितंबर तक बंद
उत्तर प्रदेश राज्य के उप-मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने बताया कि राज्य में 30 सितंबर तक स्कूल नहीं खुलेंगे। उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में संक्रमण को देखते हुए स्कूल खोलना संभव नहीं है।

इनके अलावा गुजरात, महाराष्‍ट्र, केरल, झारखंड, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल की सरकार ने भी 21 सितंबर से स्कूल नहीं खोलने का निर्णय लिया है। महाराष्‍ट्र में 30 सितंबर तक स्‍कूल बंद हैं। गुजरात सरकार ने दिवाली तक स्‍कूल बंद रखने का फैसला किया है। झारखंड में भी 30 सितंबर तक स्‍कूल बंद हैं।

आंध्र प्रदेश में सोमवार से खुलेंगे स्कूल, ऑनलाइन पढ़ाई का भी दिया विकल्प

यहां खुलेंगे स्कूल
हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, मध्य प्रदेश, असम, बिहार, जम्मू कश्मीर में (Haryana) मे सोमवार यानी आज से कक्षा 9 से 12वीं के छात्रों के लिए स्कूलों के आंशिक रूप से फिर से खोले जाएंगे।

स्कूल खोलने की गाइडलाइंस ( School Reopening Guidelines )

  • स्कूलों में 6 फीट की दूरी बरकरार रखी जाएगी।
  • सीटिंग अरेंजमेंट, क्यू मैनेजमेंट के दौरान, स्टाफ रूम में, रिसेप्शन एरिया, कार्यालय क्षेत्र, मेस, लाइब्रेरी,
  • कैफिटेरिया आदि सभी जगहों पर भी इसका पालन किया जाएगा।
  • सभी को फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा।
  • समय-समय पर हाथ धोना, सैनिटाइजर का इस्तेमाल किया जाना चाहिए।
  • खांसते-छींकते वक्त मुंह व नाक को ढंकना।
  • यूज्ड टिश्यू की उचित रूप से डिसपोजिंग।
  • सभी के द्वारा स्वास्थ्य की सेल्फ मॉनिटरिंग।
  • जगह-जगह थूंकने पर पाबंदी होगी।
  • आरोग्य सेतु ऐप इंस्टॉल करने की सलाह दी जा सकती है।
  • स्कूल ऑनलाइन/डिस्टेंस लर्निंग जारी रखेंगे।
  • स्कूल खोलने से पहले टीचिंग/डेमोन्स्ट्रेशंस से जुड़े सभी वर्क एरियाज को सैनिटाइज किया जाएगा।
  • ज्यादा छुई जाने वाली जगहों पर खास ध्यान दिया जाएगा।
  • संबंधित टीचिंग व नॉन टीचिंग 50 फीसदी स्टाफ को स्कूल बुलाया जा सकेगा।
  • कक्षा 9 से 12वीं तक के छात्रों के पास क्लासेज फिजिकली या रिमोटली/वर्चुअली अटेंड करने का विकल्प रहेगा।


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.