Header Ads

RBSE: देववाणी ऐप पर मिलेंगी राजस्थान बोर्ड की E-Books, ऐसे करें डाउनलोड

संस्कृत शिक्षा विभाग ने विद्यार्थियों के लिए बनाए गए देववाणी ऐप का नया वर्जन लॉन्च किया है। इस ऐप में राजस्थान बोर्ड की कक्षा 3 से 12 तक की सभी पुस्तकों का ई-कान्टेंट उपलब्ध करवाया गया है। हर एक अध्याय में वीडियो और प्रश्नोत्तरी का समावेश किया गया है।

ऐप गुरु इमरान खान ने बताया कि फिलहाल देववाणी ऐप के लगभग 25 हजार यूजर्स हैं, जिन्होंने 9800 विद्यार्थी, 5800 अभिभावक और 7500 शिक्षक हैं। विद्यार्थी अब तक 20 हजार टेस्ट दे चुके हैं। सर्वाधिक यूजर्स राजकीय संस्कृत वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय जयपुर के हैं।

नए वर्जन में हैं ये फीचर्स
स्माइल लिंक्स
अब देववाणी ऐप पर स्माइल लिंक्स को देखा जा सकता है।

संस्कृत ई-बुक्स
देववाणी ऐप में संस्कृत की ई-बुक्स का भी समावेश किया गया है। ऐप से सीधे कक्षा अनुसार ई-बुक्स डाउनलोड की जा सकती हैं।

ऐप यूजर्स
विशेष सेक्शन जोड़ा गया है जिसके माध्यम से संभाग, जिला, ब्लॉक और विद्यालय के अनुसार ऐप यूजर्स के आंकड़े देखे जा सकते हैं।

ई-कंटेंट शेयर सुविधा
अब देववाणी ऐप के ई-कंटेंट को यूजर्स सोशल मीडिया, SMS या ईमेल के माध्यम से अन्य लोगों के साथ शेयर भी कर सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.