नीतू कपूर ने बेटे Ranbir को बताया दाल चावल जैसा सिंपल लड़का, कहा- उसके लिए सबसे अच्छी लड़की वो होगी...
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर अपनी फिल्मों के जरिए लाखों-करोड़ों लोगों के दिलों में बसते हैं। उनकी फीमेल फैन फॉलोइंग भारी मात्रा में है। वहीं, रणबीर कपूर फिल्मों के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहते हैं। इन दिनों वह एक्ट्रेस आलिया भट्ट को डेट कर रहे हैं। लेकिन उनके पास्ट को लेकर सोशल मीडिया पर उनकी इमेज एक प्लेबॉय की तरह दिखाई जाती है। हालांकि रणबीर की मां नीतू कपूर का कुछ और ही मानना है। नीतू कपूर ने अपने बेटे को दाल चावल जितना सिंपल लड़का बताया है। उन्होंने कहा कि रणबीर किसी को भी नुकसान नहीं पहुंचा सकता है।
रणबीर दाल चावल टाइप का लड़का है
दरअसल, रणबीर कपूर मां नीतू के काफी क्लोज हैं और नीतू के भी वह लाडले हैं। ऐसे में एक बार नीतू ने एक इंटरव्यू में कहा था कि रणबीर बहुत ही सेंसिटिव है। वह किसी को भी कभी नुकसान नहीं पहुंचा सकता है। नीतू ने कहा था, 'वह जब पहली बार किसी लड़की को डेट कर रहा था तब मुझे पता था कि वो लड़की उसके लिए ठीक नहीं है लेकिन उन्होंने मेरी बात नहीं मानी थी।' इसके साथ ही नीतू ने अपनी बहू को लेकर कहा, 'मुझे एक ऐसी बहू चाहिए जो यह समझ सके कि रणबीर कितना सीधा है। वह बिल्कुल दाल चावल टाइप का लड़का है। वह खुद नाज-नखरे नहीं करता है और न ही वो ऐसी पत्नी को पसंद करेगा जो नखरे करती हो। वह मेरी तरह ही है। उसकी जैसी इमेज बना रखी है, वह उससे बिलकुल अलग है। नीतू ने बताया कि रणबीर के सबसे अच्छी लड़की वो होगी जो उसे जैसा वह है, वैसा होने के लिए प्यार करे।'
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment