Header Ads

MPBSE Supplementary Exam 2020: एक ही दिन में होंगी बारहवीं बोर्ड की पूरक परीक्षाएं, देखें पूरा शेड्यूल

MPBSE Supplementary Exam 2020: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, हाई स्कूल, हायर सेकेंड्री और हायर सेकेंड्री (वोकेशनल) कक्षाओं की पूरक परीक्षाओं का आयोजन अगले सप्ताह से करने जा रहा है। मध्य प्रदेश बोर्ड सप्लीमेंट्री एग्जाम 2020 के लिए पूरक परीक्षा कार्यक्रम 28 अगस्त को जारी किया जा चुका है। मध्य प्रदेश बोर्ड से हाई स्कूल, हायर सेकेंड्री और हायर सेकेंड्री (वोकेशनल) कक्षाओं की इस वर्ष की पूरक परीक्षाओं के लिए आवेदन किये छात्र-छात्राएं एमपी बोर्ड सप्लीमेंट्री एग्जाम 2020 डेटशीट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट, mpbse.nic.in पर विजिट करके या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं।

MPBSE Supplementary Exam 2020 टाइम टेबल के लिए यहां क्लिक करें

हायर सेकेंड्री की सभी परीक्षाएं 14 सितंबर को
एमपीबीएसई, एमपी बोर्ड सप्लीमेंट्री एग्जाम डेटशीट 2020 के मुताबिक हायर सेकेंड्री कक्षाओं के लिए सभी विषयों की पूरक परीक्षाएं एक ही दिन 14 सितंबर 2020 को आयोजित की जाएगीं। परीक्षाओं का आयोजन सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक किया जाएगा।

हाई स्कूल पूरक परीक्षा 15 सितंबर से

वहीं, माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश द्वारा हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं के लिए पूरक परीक्षा का आयोजन 15 सितंबर से किया जाना है। पहले दिन प्रथम भाषा (हिन्दी एवं अंग्रेजी) और द्वीतीय एवं तृतीय भाषा- संस्कृत का पेपर आयोजित किया जाएगा। वहीं, सबसे अंत में एनएसक्यूएफ के सभी विषयों के पेपर आयोजित होंगे। हाई स्कूल पूरक परीक्षाओं के सभी पेपर सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित होंगे।

हायर सेकेंड्री (वोकेशनल) पूरक परीक्षाएं 15 सितंबर से

वही, दूसरी तरफ व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के लिए हायर सेकेंड्री स्कूल सर्टिफिकेट कक्षाओं के लिए पूरक परीक्षाएं भी 15 सितंबर से आयोजित होंगी। पहले दिन प्रथम भाषा हिन्दी और अग्रेजी का पेपर होगा और आखिर में 21 सितंबर को फाउन्डेशन कोर्स (आधार पाठ्यक्रम) और इनवायरमेंटल एज्यूकेशन एण्ड रूरल डेवेलपमेंट + इन्टरप्रेनुअरशिप का पेपर आयोजित किया जाएगा। सभी पेपर निर्धारित तिथियों को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित होंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.