Header Ads

Weather Forecast: लगातार बारिश से डूबी Mumbai, यातायात प्रभावित, देश के कई हिस्सों में IMD का अलर्ट

नई दिल्ली। देश में मॉनसून ( Monsoon In India ) एक बार फिर एक्टिव हो चुका है। लिहाजा, कई राज्यों में लगातार जमकर बारिश (Rainfall) हो रही है। वहीं, पछले कई घंटों से मुंबई में जोरदार बारिश जारी है। बस-ट्रेनों का संचालन पूरी तरह से प्रभावित है। वहीं, मौसम विभाग ( Weather forecast ) ने देश के कई अन्य हिस्सों में भी भारी होने की संभावना जताई है। भारी बारिश के कारण देश के कुछ हिस्सों में बाढ़ (Flood) का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है।

मुंबई में बारिश का सिलसिला जारी

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Heavy Rain in Mumbai) और उसके आस-पास के इलाकों में पिछले कई घंटों से लगातार बारिश जारी है। BMC का कहना है कि मुंबई में कई घंटों से बारिश जारी है और पिछले 10 घंटे में यहां 230 MM बारिश हुई है। ज्यादा बारिश ( Rainfall in Mumbai ) के कारण तकरीबन मुंबई डूब सी गई है। हर तरफ सड़कों पर पानी भरा हुआ है। भारी बारिश का असर लोकल ट्रेनों ( Local Trains ) और बसों (Bus) पर भी पड़ा है। दोनों का संचालन रोक दिया गया है। वहीं, लोगों को समुद्र के पास जाने से मना किया गया है। BMC का कहना है कि आज दोपहर मुंबई के समुद्र में हाईटाइड ( High Tide ) आएगा। ऊंची लहरें उठने की संभावना है। लिहाजा, लोगों को निचले हिस्सों में न जाने की सलाह दी गई है। लगातार बारिश के कारण परेल इलाके में काफी जलजमाव हो गया है। वहीं, लोकल ट्रेन की वेस्टर्न लाइन को पूरी तरह बंद कर दिया गया है। इसके अलावा कुर्ला और CSMT के बीच हार्बर लाइन भी बंद कर दिया गया है। वहीं, मुंबई और उसके आस-पास के इलाकों में आठ रूट भी बदले गए हैं। आलम ये है कि भारी बारिश के कारण मुंबई की स्थिति एक बार फिर बिगड़ गई है। स्काईमेट ( Skymet ) के मुताबिक, अगले दो दिनों तक मुंबई में भारी बारिश की संभावना है। लिहाजा, यहां रेड अलर्ट (Red Alert in Mumani) जारी किया गया है। साथ ही लोगों से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.