Header Ads

Weather Forecast : बारिश की हल्की फुहारों से Delhi-NCR वालों को मिलेगी राहत, अगले 7 दिनों तक सुहाना रहेगा मौसम

नई दिल्ली। हवा में नमी के चलते उमस (Humidity) बढ़ गई है। मगर जल्द ही दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) के लोगों को इस चिपचिपी गर्मी से राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग के अनुमान (IMD Weather Forecast) के मुताबिक अगले 7 दिनों तक हल्की बारिश के (Light Rain Possibility) आसार हैं। इससे आने वाले दिनों में मौसम सुहावना रहेगा। जिससे गर्मी से भी छुटकारा मिलेगा।

मौसम विभाग के अनुसार रविवार से बुधवार तक मानसून रेखा दिल्ली से होकर गुजर रही है। जो इस समय भी सक्रिय है। ऐसे में हफ्ते-भर (Upcoming 7 Days) बारिश होने की संभावना बनी रहेगी। हल्की फुहारों के साथ ठंडी हवाएं चलेंगी, जिससे गर्मी से निजात मिलेगी। बुधवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है। पूरे दिन आसमान में बादल छाए रह सकते हैं। वहीं शाम तक थोड़ी बारिश हो सकती है। आने वाले एक—दो दिन में तापमान में और गिरावट आएगी जिससे गर्मी कम होगी।

मालूम हो कि सोमवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड की गई। जबकि रविवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस जोकि सामान्य से एक डिग्री कम दर्ज किया गया। पिछले 24 घंटे में हवा में नमी का स्तर 89 फीसदी दर्ज किया गया।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.