Header Ads

Weather Forecast : अगले 24 घंटों में कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, IMD ने जारी किया अलर्ट

नई दिल्ली। भारत ( Monsoon in India ) में इन दिनों मॉनसून लगातार एक्टिव है। लिहाजा, देश के कई राज्यों में जोरादार बारिश ( Rainfall ) हो रही है। वहीं, कई जगहों पर भारी बारिश (Heavy Rain in India ) के कारण बाढ़ ( Flood ) का खतरा भी बढ़ता जा रहा है। मौसम विभाग ( IMD ) का कहना है कि अगले 24 घंटे में देश के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश होने वाली है। लिहाजा, कहीं रेड ( Red Alert ) तो कहीं ऑरेंज अलर्ट ( Orange Alert ) जारी किया गया है।

कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ( IMD ALert ) का कहना है कि अभी बारिश ( Rain ) से राहत मिलने वाली नहीं है। IMD के अनुसार, कई राज्यों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश ( Heavy Rain In India ) की संभावना है। महाराष्ट्र ( Maharashtra Rain Alert ) के कई इलाकों में भारी बारिश ( Heavy Rain ) को लेकर ऑरेंज अलर्ट ( Orange Alert ) जारी किया है। इनमें ठाणे ( Thane ), मुंबई ( Mumbai ), कोंकण के कई इलाके, रायगढ़ ( Raigarh ) शामिल हैं। वहीं, पालघर, मुंबई के साथ-साथ कई इलाकों में आंधी के साथ-साथ बारिश की संभावना जताई गई है। स्काइमेट ( Skymet Weather Services ) के अनुसार, महाराष्ट्र के अलावा, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में जमकर बारिश होगी। बिहार, पश्चिम बंगाल, पूर्वी राजस्थान, तटीय कर्नाटक, गुजरात के कुछ इलाकों में हल्ली से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की गई है। वहीं, पहाड़ी इलाके हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में भी बारिश की संभवना जताई गई है। पूर्वोत्तर राज्यों में भी हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की गई है।

कहीं रेड, तो कहीं ऑरेंज अलर्ट

वहीं, मध्य प्रदेश ( Madhya Pradesh Rain Alert ) के कई हिस्सों में भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है। राज्य के होशंगाबाद, जबलपुर,बेतुल, नरसिंहपुर, सिवनी और हरदा जिले मूसलाधार बारिश की संभावना को देखते हुए रेड अलर्ट (Red Alert For Heavy Rain) जारी किया गया है। इसके अलावा 12 जिलों में ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया गया है। इनमें विदिशा, रायसेन, सीहोर, उज्जैन, देवास, कटनी, छिंदवाड़ा, मण्डला, बालाघाट, पन्ना, सागर एवं दमोह शामिल हैं। इधर, बिहार (Flood in Bihar) और असम (Flood in Assam) में भारी बारिश के कारण बाढ़ का खतरा लगातार बना हुआ है। बिहार में अब तक 82.92 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हो चुके हैं। जबकि, 27 लोगों की मौत हो चुकी है। आलम ये है कि राज्य के 16 जिले पूरी तरह बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं। कई नदियां खतरे के निशान के ऊपर बह रही है। असम में बाढ़ के कारण अब तक 56 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हैं। जबकि, 113 लोगों की मौत हो चुकी है। गुजरात में भी बाढ़ का कहर शुरू हो गया है और 113 सड़कें बंद हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.