Header Ads

Sanjay Dutt की फ्लूइड सैंपल की रिपोर्ट आई सामने, थर्ड नहीं चौथे स्टेज पर जा पहुंचा है फेंफड़ों का कैंसर

नई दिल्ली। साल 2020 बॉलीवुड इंडस्ट्री ( 2020 Bollywood Indsustry ) के काफी बुरा सबित होता हुआ नज़र आ रहा है। बीते मंगलवार के दिन अभिनेता संजय दत्त ( Sanjay Dutt ) की ओर से भी चौंका देने वाली खबर सामने आई। जिसे सुन लोग काफी हैरान रह गए। दरअसल, सांस में तकलीफ के चलते संजय दत्त को लीलावती अस्पताल ( Sanjay Dutt Admitted in Lilavati hospital ) में भर्ती कराया गया था। जहां उनका कोरोनावायरस का टेस्ट ( Sanjay Dutt Coronavirus Test ) हुआ था। जिसमें उनकी रिपोर्ट नेगेटिव पाई ( Sanjay Dutt Coronavirus Report Negative ) गई थी। घर लौटने के बाद संजय दत्त ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया। जिसमें उन्होंने फिल्मों से ब्रेक लेने की बात कही। जिसके बाद पता चला कि संजय दत्त कैंसर से ग्रस्त (Sanjay Dutt suffers from cancer ) हैं। जिसे सुन सभी काफी हैरान और परेशान हो गए थे।

 

अभिनेता संजय दत्त को लंग कैंसर ( Sanjay Dutt Lung Cancer ) यानी कि फेफड़ों का कैंसर बताया गया है। जोकि तीसरी स्टेज पर जा पहुंचा है। वहीं सामने आ रही खबरों के मुताबिक संजय दत्त को थर्ड स्टेज कैंसर नही हैं। सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक संजय का लंग कैंसर चौथे स्टेज ( Sanjay Dutt Fourth stage lung cancer ) पर जा पहुंचा है। यही वजह है कि उन्हें ऑक्सीजन लेने का काफी तकलीफ (Sanjay lot of trouble taking oxygen ) होती है। उनके फ्लूइड सैंपल के रिपोर्ट (Fluid sample report ) सामने आई है। जिसमें यह बात कंफर्म है कि अभिनेता का लंग कैंसर चौथे स्टेज पर है। इस बीच बुरी खबर यह है कि संजय दत्त कैंसर के इलाज के लिए अमेरिका जाने वाले थे। लेकिन मुंबई ब्लास्ट में दोषी ( Convicted in Mumbai blast ) होने की वजह से वह अमेरिका नहीं जा पाएंगे। इस बात पर अभी तक संजय दत्त की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है।

संजय दत्त की बीमारी की खबर सुन कर उनकी पत्नी मान्यता दत्त ( Manyata Dutt ) दुबई से बच्चों के साथ मुंबई लौट आईं। उन्होंने एक पोस्ट अपडेट किया था। जिसमें उन्होंने उन तमाम लोगों का शुक्रिया अदा किया जो संजय दत्त ( Sanjay Dutt Get Well Soon ) के जल्द ठीक होने की कामना रहे थे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि संजय आज तक हर मुश्किलों का सामना करते हुए आए हैं और हमेशा जीते हैं। इस बार भी वह जीत कर लौंटेगे। साथ ही उन्होंने कहा कि अफवाहों पर भरोसा ना करें। इस वक्त उन्हें सबके प्यार और सपोर्ट ( Sanjay dutt needs love and support ) की जरूरत है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.