Header Ads

लीलावती अस्पताल में भर्ती अभिनेता Sanjay Dutt ने किया ट्वीट, बोलें-'एक-दो दिन में हो जाऊंगा ठीक'

नई दिल्ली। शानिवार शाम 4:00 बजे अभिनेता संजय दत्त ( Sanjay Dutt ) को सांस लेने में दिक्कत की वजह से मुंबई के लीलावती अस्पताल ( Sanjay dutt admitted in Lilavati hospital Mumbai ) में भर्ती कराया गया है। जहां उनका कोरोनवायरस का टेस्ट ( Sanjay Dutt coronavirus Test ) कराया गया। खैरियत बात यह है कि उनकी उनकी कोविड-19 की रिपोर्ट नेगेटिव ( Sanjay Dutt Covid-19 report negative ) पाई गई है। सांस की समस्या को देखते हुए आनन-फानन में अस्पताल में ही कोरोना टेस्ट किया गया। अभिनेता का स्वैब टेस्ट ( Sanjay dutt sawab test ) भी किया गया है, जिसकी रिपोर्ट आना बाक़ी है। अस्पताल में भर्ती संजय दत्त ( Sanjay Dutt Tweet ) ने अपनी सेहत की जानकारी देते हुए ट्वीट किया है।

अभिनेता संजय दत्त ने अपने ट्विटर हैंडल ( Sanjay Duttt Twitter Handle ) से ट्वीट करते हुए लिखा है कि "वह सभी को यह बताना चाहते हैं कि वह डॉक्टर्स की देखरेख में हैं और उनकी कोविड-19 की टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है। अस्पताल लीलावती में मौजूद डॉक्टर्स,नर्स और सभी स्टॉफ की मदद से वह एक या दो दिन में अपने घर पर पहुंच जाएंगे। दुआओं और शुभकामनाओं के लिए लोगों का शुक्रिया"। जानकारी के मुताबिक जिस वक्त संजय दत्त को अस्पताल ले जाया जा रहा था उस समय ऑक्सीजन ( Sanjay Dutt oxygen level ) लेवल ऊपर-नीचे हो रहा था। इलाज के बाद संजय अब बेहतर महसूस कर रहे हैं। ता दें संजय दत्त मुंबई में अकेले ही रह रहे थे। उनका परिवार दुबई ( Sanjay Family stuck in Dubai ) किसी काम से काम किया था। लेकिन अचानक से हुए लॉकडाउन की वजह से वह वहीं फसं गए।

 

 

बॉलीवुड इंडस्ट्री की ओर से एक बाद एक कई बुरी खबरें सामने आ रही है। साल 2020 इंडस्ट्री ( Year 2020 ) के कुछ सही साबित होता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है। इससे पहले सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan ) सहित उनके परिवार के चार सदस्यों से भी कोरोनावायरस से संक्रमित ( Amitabh Bachchan Family Covid-19 positive ) पाए गए थे। जिनमें अभिषेक बच्चन ( Abhishek Bachchan ), ऐश्वर्या राय बच्चन ( Aishwarya Rai Bachchan ) और उनकी बेटी आराध्या बच्चन ( Aaradhya bachchan ) शामिल थीं। सभी का इलाज नानावटी अस्पताल ( Nanavati Hospital ) में चल रहा था। खुशी की बात यह कि चारों ने ही कोविड-19 ( Bachchan Family beat Covid-19 ) को मात देकर घर पहुंच गए हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.