Header Ads

Indian Railways: रेलवे ने 7 सितंबर तक बदला इन ट्रेनों का रूट, देखें पूरी लिस्ट

नई दिल्ली।
Indian Railways: अगर आप ट्रेन में सफर करने जा रहे हैं, तो टाइम टेबल ( Train Time Table ) जरूर देख लें। क्योंकि, इन दिनों उत्तर रेलवे ( Northern Railway ) के लखनऊ मंडल ने कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया है। रेलवे के मुताबिक, प्रयागराज-फाफामऊ ( Prayagraj-Phaphamau ) स्टेशनों के बीच ट्रैक दोहरीकरण कार्य किया जा रहा है, जिसके चलते कई ट्रेनों के परिचालन ( Trains Route Diverted ) में बदलाव किए गए हैं। रेलवे ने कहा की 7 सितंबर तक इन ट्रेनों का मार्ग बदला गया है। उत्तर रेलवे ( Northern Railway ) ने कहा कि लखनऊ डिवीजन के कुछ स्टेशनों के बीच ट्रैक के दोहरीकरण के लिए प्री-नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग अपग्रेडेशन किया जा रहा है।

Delhi-UP और Bihar के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, अब कम समय में होगा लंबी दूरी का सफर

देखें किन ट्रेनों के रूट में किया गया बदलाव :

-ट्रेन संख्या 01071 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-वाराणसी कामायनी एक्सप्रेस प्रयागराज रामबाग-मंडुवाहीड-वाराणसी होते हुए चलेंगी। ये ट्रेन 6 सितंबर तक इसी मार्ग से चलेगी।

-ट्रेन संख्या 01072 वाराणसी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस कामायनी एक्सप्रेस 7 सितंबर तक वाराणसी-मंडुवाहीड-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज होते हुए चलेगी।

-ट्रेन संख्या 09041 बांद्रा टर्मिनस-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस का भी रूट परिवर्तन किया गया है। ये ट्रेन 4 सितंबर को प्रयागराज-प्रयागराज रामबाग-मंडुवाहीड-वाराणसी-वाराणसी-सिटी मार्ग से चलेगी।

-ट्रेन संख्या 2233 गाजीपुर सिटी-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस 5 सितंबर को प्रयागराज-प्रयागराज रामबाग-मंडुवाहीड-वाराणसी-वाराणसी-सिटी मार्ग से चलेगी।

-ट्रेन संख्या 2234 आनंद विहार टर्मिनल-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस 4 सितंबर को वाराणसी-सिटी-वाराणसी- मंडुवाहीड-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज मार्ग से चलेगी।

1 सितंबर से होगी Vande Bharat Mission के छठे चरण की शुरुआत, जानें Flights का टाइम टेबल और पूरी जानकारी

-ट्रेन संख्या 09042 गाजीपुर सिटी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 6 सितंबर को वाराणसी-सिटी-वाराणसी-मंडुवाहीड-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज होते हुए चलेगी।

-ट्रेन संख्या 2382 नई दिल्ली- हावड़ा जं. पूर्वा एक्सप्रेस 4 सितंबर को प्रयागराज-मिर्जापुर-चुनार-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. मार्ग से चलेगी।

-ट्रेन संख्या 2381 हावड़ा जं.-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस 3 सितंबर को पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-चुनार-मिर्जापुर-प्रयागराज मार्ग से चलेगी।

Indian Railways: यात्री ध्यान दें! 109 रूटों पर दौड़ेंगी 150 प्राइवेट ट्रेनें, ये होगी खासियतें



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.