Header Ads

बाढ़ प्रभावित राज्यों में Free Ration की होगी Doorstep Delivery

नई दिल्ली। बिहार ( Bihar ), असम ( Asaam ), केरल ( Kerala ) और कर्नाटक ( Karnataka ) समेत कई दूसरे राज्यों में भारी-बारिश और बाढ़ ( Heavy Rain And Flood ) के कारण आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान एनएफएसए ( National Food Security Act ) के तहत मिल रहा सस्ता राशन के साथ पीएमजीकेएवाई ( Pradhan Mantri Garib Kalyan Anna Yojana ) के तहत मुफ्त राशत वितरण भी नहीं हो पा रहा है। ऐसे में केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री राम विलास पासवान ( Union Minister of Consumer Affairs, Food and Public Distribution Ram Vilas Paswan ) ने ऐसे सभी राज्यों को राशन की डोरस्टेप डिलीवरी ( Doorstep Delivery of Rations ) करने को कहा है।

रेलवे की जमीन पर बनेंगे भंडारण गृह
उन्होंने कहा कि इस प्रकार चार सदस्यों के एक परिवार को आठ महीने में तीन क्विंटल से ज्यादा अनाज मिलेगा। इससे पहले उन्होंने रेलमंत्री पीयूष गोयल के साथ विडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हुई बैठक की जानकारी दी। पासवान ने बताया कि बैठक में रेलवे की जमीन पर खाद्य मंत्रालय के भंडारण संस्थानों द्वारा संयुक्त रूप से भंडारण गृह बनाने की योजना पर विचार-विमर्श किया गया।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:Patrika...

No comments

Powered by Blogger.