Header Ads

न्यूजीलैंड के साथ इन देशों ने भी Coronavirus के खिलाफ लड़ी बड़ी जंग

वेलिंगटन। कोरोना वायरस महामारी से अभी भी कई बड़े देश जूझ रहे हैं। अमरीका इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। यहां पर मरने वालों की संख्या डेढ़ लाख से अधिक हो चुकी है। वहीं संक्रमण 50 लाख के पार हो चुका है। वहीं इसके उलट न्यूजीलैंड में बीते सौ दिनों से कोरोना संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। यहां पर लोग सामान्य जीवन की तरफ लौट चुके हैं। यहां बीते 100 दिनों में कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया है।

अब यहां पर कोरोना के डर खत्म हो चुका है। लोग बार, रेस्टोरेंट और स्टेडियम में रग्बी जैसे खेलों में शामिल हो रहे हैं। न्यूजीलैंड में मार्च माह में जब सौ लोग कोरोना पॉजिटिव हो गए थे, तभी से देश में सख्त लॉकडाउन लगाया गया। इसके परिणाम में देश पूरी तरह कोरोना मुक्त हो गया है।

बीते तीन महीनों में कोरोना वायरस के जो मामले सामने आए है वो सभी दूसरी जगहों से यात्रा करके लौटने वालों के हैं। इन सभी यात्रियों को सीमा पर क्वारंटाइन किया जा रहा है। ओटागो विश्वविद्यालय एक वैज्ञानिक प्रोफेसर माइकल बेकर (Michael Baker) के अनुसार "यह अच्छा विज्ञान और महान राजनीतिक लीडरशिप थी, जिसने खुद को अलग साबित कर दिया है।" शुरू से ही न्यूजीलैंड ने वायरस को खत्म करने को लेकर कड़े रणनीतिक कदम उठाए हैं।

बेकर के अनुसार पश्चिमी देशों में वायरस को रोकने के गलत तरीके अपनाए गए हैं।" न्यूजीलैंड की पीएम जैसिंडा अर्डर्न (Jacinda Ardern) के नेतृत्व की प्रशंसा करनी चाहिए।

इन देशों में कोरोना ने दम तोड़ा

इन 24 देशों में कोरोना वायरस के नाममात्र मामले हैं। यहां पर कोरोना के मामलों को बढ़ने नहीं दिया गया है। यहां पर मामले आते ही इन्हें रोकने का प्रयास किया गया। इन देशों में कम जनसंख्या ने भी इस प्रयास को सफल बनाया है। यहां पर कोरोना से लड़ने लिए कड़े कदम उठाए गए है। कोरोना को हराने वाले देशों में पापुआ न्यू गिनी, सेशेल्स, फिजी, त्रिनिनाड एंड टोबैगो, लाओस, वेटिकन सिटी, ग्रीनलैंड, मकाओ, मांटेनिग्रो, इरिट्रिया, ब्रिटिश वर्जिन आईलैंड,फॉल्कलैंड आईलैंड, सेंट पियरे मिक्वेलॉन, अंग्वेलिया, सेंट बार्थ, कैरेबियन नीदरलैंड, मॉन्टसेराट, टकर्स एंड साइकोज, सेंट कीट्स एंड नेविस, तिमोर लेस्टे, फ्रेंच पॉलेनेशिया, अरूबा, फाइरो आईलैंड, आइले ऑफ मैन हैं।

कोरोना संक्रमण के दो करोड़ मामले

दुनियाभर में कोरोना वायरस के संक्रमण के अब तक दो करोड़ से अधिक मामले दर्ज किए जा चुके हैं। जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) की रिपोर्ट के अनुसार वैश्विक कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या 20,025,245 हो चुकी है। जबकि मौतों का आंकड़ा 733,997 तक पहुंच गया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.