Header Ads

COMEDK UGET Answer Key जारी, 'प्रोविजनल आंसर की' यहां से करें डाउनलोड

COMEDK UGET Answer Key 2020: कंसोर्टियम ऑफ़ मेडिकल, इंजीनियरिंग एंड डेंटल कॉलेज ऑफ़ कर्नाटक ने अपने अंडर ग्रेजुएट टेस्ट-2020 (यूजीईटी-2020) की आंसर की जारी कर दी है। COMEDK ने अपने यूजीईटी-2020 की परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की आज 23 अगस्त 2020 को अपने ऑफिशियल वेबसाइट comedk.org पर अपलोड कर दी है। ऐसे कैंडिडेट्स जो COMEDK के यूजीईटी-2020 की परीक्षा में शामिल हुए थे वे कैंडिडेट प्रोविजनल आंसर की comedk.org से डाउनलोड कर अपने आंसर का मिलान कर सकते हैं।

19 अगस्त 2020 को हुई थी परीक्षा-
COMEDK UGET-2020 की यह परीक्षा 19 अगस्त 2020 को 342 परीक्षा केंडों पर दो शिफ्टों में आयोजित की गयी थी। जिसमें से पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक आयोजित की गयी थी जबकि दूसरे शिफ्ट की परीक्षा 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की गयी थी। यूजीईटी-2020 की यह परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की गयी थी। जानकारी के लिए आपको यह भी बता दें कि 19 अगस्त 2020 को COMEDK UGET-2020 की यह परीक्षा इंजीनियरिंग कोर्सेज के लिए आयोजित की गयी थी। इससे पहले यह परीक्षा एक बार 25 जुलाई 2020 को और दूसरी बार 01 अगस्त 2020 को स्थगित भी की जा चुकी थी।

प्रोविजनल आंसर की जारी होने के बाद कैंडिडेट्स इस आंसर की के खिलाफ 26 अगस्त 2020 तक अपनी आपत्तियां भी दर्ज करा सकते हैं। कैंडिडेट्स के इन आपत्तियों के निस्तारण के बाद 31 अगस्त 2020 को फाइनल आंसर की जारी की जाएगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.