Header Ads

CLAT 2020 नई परीक्षा तिथि घोषित, 7 सितंबर को होगी आयोजित

CLAT 2020 exam : राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों के संघ (Consortium of National Law Universities) ने CLAT 2020 के लिए एक नई तारीख की घोषणा की है। जानकारी के अनुसारए CLAT 2020 की पात्रता परीक्षा 7 सितंबर, 2020 के लिए निर्धारित है। परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे के बीच आयोजित की जाएगी। 7 सितंबर, 2020 को CLAT 2020 आयोजित करने का निर्णय एनएलयू की जनरल बॉडी ऑफ कंसोर्टियम की बैठक में लिया गया, जो 10 अगस्त, 2020 को आयोजित की गई थी। बैठक COVID-19 महामारी के संदर्भ में एहतियाती उपायों की समीक्षा करने और CLAT 2020 परीक्षा आयोजित करने के लिए एक निश्चित तिथि पर तय करने के लिए आयोजित की गई थी।

CLAT 2020 : जरूरी सूचना
CLAT 2020 को देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर ऑनलाइन मोड में आयोजित किया जाएगा। स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर लॉग इन कर 24 अगस्त से एडमिट कार्ड (admit card) डाउनलोड कर सकेंगे। इससे पहले, CLAT 2020 परीक्षा 22 अगस्त, 2020 को आयोजित होनी थी। उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे किसी भी अन्य अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर रखें। छात्र-छात्राओं और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कंसोर्टियम निरंतर आधार पर केंद्र स्थानों की समीक्षा करेगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.