Header Ads

गलत चालान कट गया है तो बिना घबराए इस तरह से करें ठीक, ट्रैफिक पुलिस मान रही है गलती

नई दिल्ली : दिल्ली में आजकल ट्रैफिक नियमों ( Traffic Rules ) पर काफी सख्ती रखी जा रही है। ट्रैफिक पुलिस ( Delhi Traffic Police ) आजकल जगह-जगह कैमरा लगाकर ओवर स्पीडिंग, रेडलाइट जंपिंग और स्टॉप लाइन से आगे गाड़ी रोकने जैसे ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर सख्ती बरत रही है । दरअसल कैमरा लगाने की वजह से इन गाड़ियों की नंबर प्लेट कैद हो जाती है और बाद में ऑटोमैटिक चालान ( Chalan ) जनरेट होकर इनके पास भेजा जाता है। लेकिन हाल के दिनों में गलत चालान कटने की कई सारी शिकायतें सामने आई है।

Tata का बंपर ऑफर ! पॉपुलर कारों पर दे रही है 1 लाख तक का डिस्काउंट , देखें पूरी लिस्ट

दरअसल कई गाड़ियों पर कीचड़ या अलग तरह से नंबर लिखा होने के कारण उनकी पिक्चर ठीक से नहीं क्लिक हो पाती है जिसके चलते कई लोगों को गलत चालान पहुंच रहा है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस को इस बात की ढेरों शिकायतें मिल रही हैं। अगर आपक साथ भी ऐसा कुछ हुआ है यानि आपका भी गलत चालान कट गया है तो इसे इस तरह से कैंसल करवाया जा सकता है।

Electric Vehicles: दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहनों को खरीदने पर मिलेगी छूट, 5 साल में 5 लाख गाड़ियों का लक्ष्य

  • ट्रैफिक पुलिस की हेल्पलाइन पर संपर्क करके इस बारे में जानकारी दे सकते हैं।
  • E Mail के जरिए भी अपनी शिकायत दज करा सकते हैं।
  • चालान रद्द करने के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा वेरिफिकेशन किया जाएगा जिसके बाद गलत चालान को कैंसल कर दिया जाता है.
  • इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस सोशल मीडिया के जरिए लोगों के साथ एक फॉरमेट भी शेयर कर रही है। जिसमें स्टेप बाय स्टेप यह बताया गया है कि गलत चालान कटने पर लोग किस तरह अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं।


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.