Admission Alert: IIMC मास कम्यूनिकेशन में बनाएं शानदार कॅरियर

Admission Alert: भारतीय जनसंचार संस्थान (IIMC), नई दिल्ली ने अपने पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्सेज के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह आवेदन शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए मंगवाए गए हैं। पीजी डिप्लोमा कोर्सेज में इंग्लिश जर्नलिज्म, हिंदी जर्नलिज्म, रेडियो एंड टेलीविजन जर्नलिज्म और एडवर्टाइजिंग एंड पब्लिक रिलेशंस कोर्सेज शामिल हैं। इन कोर्सेज में एडमिशन के इच्छुक आवेदक 28 अगस्त 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, कोविड 19 के कारण इस साल एडमिशन के लिए एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन नहीं करवाया जाएगा।
क्या है योग्यता
आइआइएमसी के पीजी डिप्लोमा कोर्सेज में एडमिशन के लिए आवेदकों के पास बैचलर्स डिग्री होनी अनिवार्य है। बैचलर्स डिग्री के अंतिम वर्ष की परीक्षाएं दे रहे या दे चुके आवेदक भी आवेदन कर सकते हैं। संस्थान की ओर से आयु सीमा भी तय की गई है। एडमिशन के लिए आवेदकों की उम्र 1 अगस्त 2020 को 25 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। एससी/ एसटी/ डिफ्रेंटली एबल्ड कैटेगिरी के आवेदकों की उम्र 1 अगस्त 2020 को 30 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। वहीं, ओबीसी कैटेगिरी के आवेदकों की उम्र 1 अगस्त 2020 को 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
कैसे होगा चयन
इस साल एंट्रेंस टेस्ट के बजाय जरूरी क्वालिफिकेशन और मेरिट के आधार पर एडमिशन दिया जाएगा। ग्रेजुएशन, 12वीं कक्षा और 10वीं कक्षा के मार्क्स के आधार पर आवेदकों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इसमें ग्रेजुएशन के मार्क्स को 40 प्रतिशत, 12वीं कक्षा के मार्क्स को 20 प्रतिशत और 10वीं कक्षा के मार्क्स को भी 20 प्रतिशत का वेटेज मिलेगा। शॉर्टलिस्टेड आवेदकों का ऑनलाइन इंटरव्यू होगा जिसका वेटेज 20 प्रतिशत होगा। उल्लेखनीय है कि आवेदन फॉर्म के साथ ही आवेदकों को 300 शब्दों में एक लिखित स्टेटमेंट ऑफ पर्पज भी जमा करवाना होगा जिसमें उन्हें यह बताना होगा कि वह कोर्स क्यों जॉइन करना चाहते हैं।
कैसे करें अप्लाई
भारतीय जनसंचार संस्थान के पीजी डिप्लोमा कोर्सेज में एडमिशन के लिए इच्छुक आवेदक संस्थान की वेबासइट www.iimc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदकों को आवेदन फॉर्म के साथ 1000 रुपए की आवेदन फीस भी जमा करवानी होगी। ओबीसी/ एससी/ एसटी/ डिफ्रेंटली एबल्ड/ ईडब्ल्यूएस कैटेगिरी के आवेदकों को 750 रुपए की आवेदन फीस भरनी होगी। आवेदकों को यह फीस ऑनलाइन ही भरनी होगी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment