UGC का परीक्षाएं रद्द करने से इनकार, सितंबर के अंत में हो सकते हैं एग्जाम
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने परीक्षाएं रद्द करने की सिफारिश करने से इनकार किया है। सोमवार को हुई एक अहम बैठक में फैसला किया गया है कि विश्वविद्यालयों व कॉलेजों को सलाह दी जाएगी कि फाइनल सेमेस्टर (अंतिम वर्ष) को रद्द नहीं किया जाए।
मीटिंग में ये सुझाए उपाय
ऑनलाइन या ऑफलाइन परीक्षाएं अथवा दोनों तरह से परीक्षाएं करवाई जा सकती हैं।
वैकल्पिक कैलेंडर के अनुसार सितंबर के अंत में एग्जाम करवाए जाएं।
ये भी दिन विकल्प
सितंबर के बाद भी स्टूडेंट्स एग्जाम दे सकेंगे।
पास नहीं हो पाने वाले छात्रों को सुधार का मौका दिया जा सकता है।
राजस्थान, मध्यप्रदेश में अब क्या होगा?
राजस्थान, मध्यप्रदेश, हरियाणा, पंजाब परीक्षा रद्द करने का आदेश दे चुके हैं, अब क्या फैसला करेंगे।
मिली गृह मंत्रालय की मंजूरी
गृह मंत्रालय ने सोमवार को केन्द्रीय उच्च शिक्षा सचिव को पत्र लिखकर विश्वविद्यालय व अन्य उच्च शिक्षण संस्थानों में परीक्षा करने की मंजूरी दी है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment