Header Ads

RBSE 10th Result 2020 : इन विद्यार्थियों को मिलेगा एक और मौका, जानें कब जारी होंगे नतीजे

RBSE 10th Result 2020: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जल्द ही कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणाम जारी किये जाएंगे। 10वीं के नतीजे जुलाई अंत में जारी किए जाएंगे। इससे पहले 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट जारी किया जाएगा। राजस्थान बोर्ड ने 10वीं की शेष परीक्षाएं जून के आखिरी दिनों में आयोजित की थी। 29 जून को सामाजिक विज्ञान का पेपर था जबकि 30 जून को गणित का पेपर था। हिंदी, इंग्लिश, थर्ड लैंग्वेज और विज्ञान की परीक्षाएं पहले ही हो चुकी थीं। 12वीं साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट जारी किया जा चुका है।

इन विद्यार्थियों को मिलेगा सप्लीमेंट्री में मौका
जो विद्यार्थी राज्य से बाहर है और परिवहन साधन उपलब्ध नहीं होने के कारण परीक्षा नहीं दे सके हैं, या फिर कोरोना पॉजीटिव या क्वारंटाइन में होने जैसे कारणों से एग्जाम में नहीं बैठ पाए हैं, उन परीक्षार्थियों की परीक्षा सप्लीमेंट्री एग्जाम के साथ ली जाएगी।

12वीं साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट
परिणाम 91.96 प्रतिशत रहा। लड़कियों ने फिर लड़कों पर बाजी मारी। लड़कियों का कुल परिणाम 94.90 प्रतिशत रहा, जबकि लड़कों का परिणाम प्रतिशत 90.16 रहा है। परीक्षा में शामिल हुए कुल 2,37,305 छात्र-छात्राओं में से 2,18,232 विद्यार्थी उत्तीर्ण हो गए हैं, जबकि मात्र 19,073 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण रहे हैं। 4,396 विद्यार्थियों की सप्लीमेंट्री आई।
वहीं राजस्थान बोर्ड 12वीं कॉमर्स में 94.49 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.