Header Ads

NCERT ने 266 पदों के लिए मांगे आवेदन, ऐसे करें अप्लाई

राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) ने 266 शैक्षणिक पदों को भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 3 अगस्त है। 266 पदों में से 142 सहायक प्रोफेसर, 83 एसोसिएट प्रोफेसर, 38 प्रोफेसर, दो सहायक लाइब्रेरियन और एक पद लाइब्रेरियन के लिए है।

यूं करें ऑनलाइन आवेदन
इन पदों के लिए उम्मीदवार एनसीइआरटी की ऑफिशियल वेबसाइट ncert.nic.in पर लॉग इन करना होगा होगा। इसके बाद स्टेप बाय स्टेप उम्मीदवारों को आवेदन करना होगा। पदों के लिए अलग-अलग आयु सीमा और वेतनमान निर्धारित किए गए हैं।

चयन प्रक्रिया
प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, सहायक प्रोफेसर, लाइब्रेरियन और सहायक लाइब्रेरियन के पदों के लिए लिखित परीक्षा नहीं होगी। इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन सीधे साक्षात्कार के जरिए होगा। ये पद परिषद की घटक इकाइयों के बीच हस्तांतरणीय हैं। ये इकाइयां अजमेर, भोपाल, भुवनेश्वर, मैसूर, शिलॉन्ग और नई दिल्ली में स्थिति हैं। इन पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को वेतन और अन्य भत्ते यूजीसी/ एनसीइआरटी, भारत सरकार के नियमों के तहत दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि नोटिफिकेशन का अध्ययन कर लें।

आवेदन शुल्क
सामान्य, ओबीसी और इडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को पंजीकरण फीस के रूप में 1 हजार रुपए अदा करने होंगे। एससी, एसटी, दिव्यांग के साथ महिला उम्मीदवारों को नहीं करना होगा भुगतान।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.