Header Ads

Gujarat, Assam और Himachal Pradesh में भूकंप के झटके, दहशत में घरों से बाहर निकले लोग

नई दिल्ली। कोरोना वायरस ( coronavirus ) संकट के बीच प्राकृतिक आपदा भी जा रही है। आलम ये है कि पिछले कुछ दिनों में देश की धरती कई बार हिली है। वहीं, एक बार फिर तीन राज्यों में भूकंप ( Earthquake ) के झटके महसूस किए गए हैं। गुजरात ( Gujarat ), असम ( Assam ) और हिमाचल प्रदेश ( Himachal Pradesh ) में गुरुवार को भूकंप आया। भूकंप के कारण कई जगहों पर डर के कारण लोग घरों से बाहर निकल गए। हालांकि, अभी तक जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

हिमाचल प्रदेश में भूकंप

इसके अलावा हिमाचल प्रदेश ( Earthquake in Himachal Pradesh ) में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। बताया जा रहा है कि ऊना में सुबह सात बजकर 47 मिनट पर धरती हिली। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ( National Centre For Seismology ) के अनुसार भूकंप की तीव्रता 2.3 मापी गई। यहां आपको बता दें कि पिछले 15 दिनों में हिमाचल प्रदेश ( Himachal Pradesh ) में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। इससे पहले चंबा ( chamba ) और किन्नौर जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से देश के अलग-अलग हिस्सों में लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। Delhi-NCR समेत कई शहरों में लगातार भूकंप आ रहे हैं। वहीं, भूकंप को लेकर वैज्ञानिकों ने बड़ी भविष्यवाणी भी की है। बताया जा रहा है कि आने वाले समय में तेज भूकंप के झटके महसूस किए जा सकते हैं, रिक्टर पैमाने पर जिसकी तीव्रता 9 तक हो सकती है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.