DU Admission Registration: प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन का आज अंतिम दिन, जल्द करें अप्लाई

DU admission registration last date: दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) में एडमिशन लेने के इच्छुक युवा जिन्होंने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, वे जल्द अप्लाई करें। डीयू में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन का अब आखिरी मौका बचा है। आज 4 जुलाई 2020 को रजिस्ट्रेशन का अंतिम दिन है।

डीयू रजिस्ट्रेशन (DU registration 2020) की प्रक्रिया ऑनलाइन पूरी करनी है। यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर जाकर अपने पसंदीदा कोर्स के लिए रजिस्टर करना होगा। अब तक विभिन्न कोर्सेस के लिए 4,04,315 रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। यह पिछले साल से ज्यादा है।

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
डीयू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
होम पेज पर एडमिशन 2020 से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
अब यूजी/पीजी या एमफिल/पीएचडी एडमिशन 2020 पोर्टल (जिस कोर्स में एडमिशन लेना हो) पर क्लिक करें।
नया पेज खुलेगा। यहां न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें। मांगी गई जानकारी भरें।
मिले कोड से वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी करें।
अब फॉर्म भरें। मांगे गए जरूरी दस्तावेजों की स्कैन्ड कॉपी अपलोड करें।
फीस का भुगतान करें।

इस बार डीयू की पूरी एडमिशन प्रक्रिया ऑनलाइन पूरी की जा रही है। यूनिवर्सिटी ने इस साल एडमिशन प्रक्रिया में कई अहम बदलाव भी किए हैं। जैसे स्पोर्ट्स ट्रायल, ECA कैटेगरी ट्रायल नहीं लिया जा रहा है। म्यूजिक ट्रायल ऑनलाइन होगा। बैचलर प्रोग्राम्स में स्ट्रीम बदलने पर अंक नहीं कटेंगे।

पीजी में यूनिवर्सिटी ने दो नए कोर्सेस- एमएससी बायोफीजिक्स और मास्टर्स इन जर्नलिज्म लॉन्च किया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.