Header Ads

Corona काल में मदद के लिए आगे आए लोग, कोरोना मरीजों के लिए शुरू की 14 एम्बुलेंस


नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर लगातार जारी है। वायरस का संक्रमण (coronavirus infection) देशभर में तेजी से बढ़ रहा है। इस बीच हैदराबाद (Hyderabad) में गैर-सरकारी संगठनों (Non-governmental organizations) कोरोना मरीज की मदद के लिए सामने आई है। राज्य में इन एजीओ (NGO) ने 14 एम्बुलेंस सेवाओं की शुरुआत की है। इसके अलावा रोगियों की सेवा के लिए एक सामान्य कमांड रूम (Command room) भी स्थापित किया गया है। राज्य में बढ़ते कोरोना मरीजों को ध्यान में रखते हुए इन एम्बुलेंस सेवाओं (Ambulance services) की शुरुआत की गई है।

जानिए क्या कहा सलाहकार ने

तेलंगाना सरकार (Telangana Government) के सलाहकार, आईपीएस (सेवानिवृत्त) एकेखनने ने कहा, 'आज, पूरी दुनिया COVID-19 से प्रभावित है, COVID मामलों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है। रोगियों को अस्पतालों में ले जाने की एम्बुलेंस की बहुत आवश्यकता है। यदि कोई दुर्भाग्यपूर्ण घटना या कोई भी घातक घटना घटती है, तो दफन जमीन या श्मशान भूमि में शिफ्ट करना भी महत्वपूर्ण है। कुछ सुविधाएं उपलब्ध हैं, लेकिन वे पर्याप्त नहीं हैं। *****

9 लोगों की कोरोना से हुई मौत

गौरलतब है कि तेलंगाना में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1,811 नए मामले सामने आए हैं, जबकि राज्यभर में कल कुल 60,717 सैंपल्स का टेस्ट किया गया। उसी तरह, राज्यभर में पिछले 24 घंटे में कुल 821 लोगों को विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया, जबकि 9 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है। वहीं तेलंगाना में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामले ग्राफ बढ़ता जा रहा है।

कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने से लोग हैरत में हैं। राज्य में मंगलवार को कोरोना वायरस के 1,764 नये पॉजिटिव मामले दर्ज हुये। पिछले 24 घंटे में 12 मरीजों मौत हो गई है। वहीं अब राज्य में कोरोना से कुल 58,906 लोग संक्रमित हो गए, जिसमें 43,751 ठीक हो गए हैं। वहीं 492 लोगों की मौत हो चुकी है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.