China को लेकर Congress का NCP पर पटलवार, कहा- '1962 की गलती को रक्षा मंत्री रहते पवार ने क्यों नहीं सुधारी'

नई दिल्ली। भारत-चीन ( India-China Tension ) के बीच तनाव चरम पर है। वहीं, इस मामले को लेकर देश में सियासी सरगर्मी भी तेज हो गई है। चीन सीमा विवाद ( India-China Face Off ) को लेकर अब तक कांग्रेस पार्टी केन्द्र सरकार ( Central Government ) पर निशाना साध रही थी। वहीं, अब इस मसले को लेकर NCP और कांग्रेस ( Congress ) भी आमने-सामने है। NCP प्रमुख शरद पवार ( Sharad Pawar ) ने जैसे ही राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) को चीन मामले को लेकर राजनीति न करने की सलाह दी। वैसे ही कांग्रेस पार्टी ने पलटवार किया है। कांग्रेस नेता नितिन राउत ( Nitin Raut ) ने कहा है कि NCP प्रमुख को राहुल गांधी के बदले पीएम मोदी ( PM Modi ) को सहाल देनी चाहिए थी, ताकि इस मुद्दे पर वह कुछ बोलें।
NCP-Congress आमने-सामने
महाराष्ट्र सरकार ( Maharashtra Government ) में कांग्रेस कोटे के मंत्री नितिन राउत ( Nitin Raut On Sharad Pawar ) ने चीन मामले को लेकर शरद पवार पर जमकर तंस कसा है। उन्होंने कहा, '1962 में जो गलती हुई थी, शरद पवार बतौर रक्षा मंत्री ( Defence Minister ) रहते हुए उसे क्यों नहीं सुधारे'। नितिन राउत ने कहा कि शरद पवार को राहुल गांधी को नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ( PM Narendra Modi ) को सलाह देनी चाहिए। ताकि, PM देश हित में कुछ बोले। यहां आपको बता दें कि हाल ही में NCP प्रमुख शरद पवार ने कहा था कि चीन के मसले पर राहुल गांधी को राजनीति नहीं करनी चाहिए। पवार ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष से कहा था कि हमें 1962 की घटना को नहीं भूलना चाहिए। NCP नेता ने कहा था कि यह बेहद ही संवेदनशील मुद्दा है। इस पर पूरे देश को एकजुट होने की जरूरत है। NCP नेता ने यहां तक कहा था कि हमें नहीं पता कि चीन ने दोबारा हमारे कुछ जमीन पर कब्जा कर लिया है। उन्होंने कहा था कि इस नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। लेकिन, यह राष्ट्रीय सुरक्षा ( National Security ) का मामला है और इस पर राजनीति नहीं होना चाहिए।
Rahul Gandhi लगातार साध रहे केन्द्र सरकार पर निशाना
गौरतलब है कि भारतीय-चीनी ( India China Standoff ) सैनिक के बीच जब से हिंसक झड़प की खबरें सामने आई है, कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार केन्द्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं। राहुल गांधी ( Rahul Gandhi on PM Modi ) ने कई बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तंस कसे हैं। कांग्रेस नेता ने यहां तक कहा है कि प्रधानमंत्री देश को सच बताएं, पूरा देश उनके साथ है। राहुल गांधी ने कहा था कि अगर चीन ने हमारी जमीन पर कब्जा कर लिया है तो प्रधानमंत्री कार्रवाई की योजना बनाए, सब मिलकर चीन को भारतीय सीमा से उखाड़ फेंकेंगे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment