Header Ads

BS6 Honda Civic Diesel भारत में लॉन्च, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक सबकुछ

नई दिल्ली: होंडा कार इंडिया ( Honda Car India ) ने Honda Civic का बीएस6 डीजल मॉडल ( BS6 Honda Civic Diesel ) वेरिएंट भी भारत में लॉन्च ( BS6 Honda Civic Diesel Launch ) कर दिया है। दरअसल डीजल वेरिएंट को पेट्रोल मॉडल जितना ही पसंद किया जाता है। ऐसे में कंपनी ने डीजल मॉडल को भारत में लॉन्च करने का फैसला लिया है। यह कार लुक्स और फीचर्स के मामले में लग्जरी सेडान कारों को कड़ी टक्कर देती है। इस कार में BS6 इंजन लगाया गया है जो पहले से काफी कम प्रदूषण करता है। ऐसे में अगर आप Honda Civic डीजल खरीदने का मन बना रहे हैं तो आज हम आपको इसकी खासियत से लेकर इसके फीचर्स के बारे में आपको बताने जा रहे हैं।

इंजन और पावर ( BS6 Honda Civic Diesel Engine )

होंडा सिविक के बीएस6 डीजल मॉडल में 1.6-लीटर, टर्बो-डीजल इंजन है। यह 4,000rpm पर 118bhp की पावर और 2,000rpm पर 300Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है। डीजल इंजन के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन नहीं है।


डीजल इंजन वाली सिविक का माइलेज

होंडा का दावा है कि बीएस6 डीजल इंजन वाली सिविक का माइलेज 23.9 किलोमीटर प्रति लीटर है। बीएस4 मॉडल के मुकाबले बीएस6 डीजल इंजन का माइलेज कम हो गया है। बीएस4 डीजल इंजन वाली सिविक का माइलेज 26.8 किलोमीटर प्रति लीटर था। माइलेज के ये आंकड़े ARAI (ऑटोमोटिव रिसर्च असोसिएशन ऑफ इंडिया) के अनुसार हैं।

डीजल मॉडल में 6 एयरबैग्स ( BS6 Honda Civic Diesel Features )

अपग्रेडेड इंजन के अलावा कंपनी ने होंडा सिविक डीजल मॉडल के VX वेरियंट में भी कर्टन एयरबैग्स दे दिए हैं। इसका मतलब अब सिविक के डीजल मॉडल में 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड मिलेंगे।

शार्प लुक और फ्यूचरिस्टिक इंटीरियर

बीएस6 डीजल इंजन के अलावा होंडा सिविक में कोई कॉस्मेटिक बदलाव नहीं किया गया है। होंडा की यह शानदार सिडैन शार्प लुक और फ्यूचरिस्टिक इंटीरियर के साथ आती है। इसमें क्रोम फ्रंट ग्रिल, सिग्नेचर एलईडी हेडलैम्प, एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स और यूनीक स्टाइल वाली C-शेप एलईडी टेललाइट्स दी गई हैं।

इंटीरियर

सिविक कई हाई-एंड फीचर्स के साथ आती है। इसमें ऐपल कारप्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो सपॉर्ट के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, इलेक्ट्रिक सनरूफ, पुश स्टार्ट सिस्टम के साथ स्मार्ट एंट्री, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 8-तरह से पावर अजस्टेबल ड्राइवर सीट, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक और मल्टी-एंगल रियर व्यू कैमरा जैसे फीचर मौजूद हैं।

सेफ्टी

सेफ्टी के लिए डीजल मॉडल में 6 एयरबैग्स के अलावा, वीइकल स्टैबिलिटी कंट्रोल, हिल लॉन्च असिस्ट, होंडा लेन वॉच, एबीएस, ईबीडी और ब्रेक असिस्ट जैसे फीचर दिए गए हैं।

पेट्रोल मॉडल की बात करें, तो सिविक में 1.8-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। यह इंजन 6500rpm पर 139bhp की पावर और 4300rpm पर 174Nm टॉर्क जेनरेट करता है। पेट्रोल इंजन का माइलेज 16.5 किलोमीटर प्रति लीटर है।

कीमत ( BS6 Honda Civic Diesel Price )

मॉडल दो वेरियंट (VX और ZX) में बाजार में उतारा गया है। इनकी कीमत क्रमश: 20.75 लाख और 22.35 लाख रुपये है। वहीं, Honda Civic का बीएस6 पेट्रोल मॉडल मार्च 2019 से ही मार्केट में उपलब्ध है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.