सुपर एनाकोंडा को पछाड़ रेल की पटरियों पर दौड़ा शेषनाग, 2.8 KM लंबी ट्रेन चला रेलवे ने रचा इतिहास

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना का कहर जारी है। दूसरी तरफ भारतीय रेल की मालगाड़ी देशवासियों के लिए अन्नापूर्णा बनकर सामने आई है। बुधवार को जहां 177 वैगन वाली सुपर एनाकोंडा मालगाड़ी ने रफ्तार का नया रिकॉर्ड बनाया तो गुरुवार को सबसे लंबी ट्रेन शेषनाग ने रेलवे का नया इतिहास रचकर सबको चौंका दिया।

अब शेषनाग ने सुपर एनाकोंडा के बदले देश की सबसे लंबी रेलगाड़ी बन गई है। शेषनाग 2.8 किलोमीटर लंबी मालगाड़ी है। रेलवे की यह मालगाड़ी गुरुवार को 4 इंजनों के सहारे रेल पटरी पर सरपट दौड़ी। यह अब तक की सबसे लंबी मालगाड़ी है। इस मालगाड़ी में 251 वैगन है। यह नागपुर से सिकंदराबाद के बीच चल रही है।

सबसे लंबी मालगाड़ी शेषनाग ने सुपर एनाकोंडा को पछाड़ दिया है। शेषनाग ट्रेन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर डिवीजन से कोरबा के बीच चली है। शेषनाग ने करीब 260 किलोमीटर की दूरी 6 घंटे में पूरी की।

वहीं सुपर एनाकोंडा तीन लोडेड मालगाड़ियों को जोड़कर बनाई गई थी। सुपर एनाकोंडा की कैटेगरी में दो ट्रेनें थीं।

यह ट्रेन 30 जून को रायपुर डिवीजन के भिलाई से साउथ ईस्टर्न रेलवे तक चली थी और इसमें 151 वेगन थे। 1.9 किलोमीटर लंबाई थी। यह बिलासपुर डिवीजन के लचकुरा से चक्रधरपुर डिवीजन के राउरकेला तक भी चली थी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.