Header Ads

Iinternational Yoga Day Live: पीएम मोदी बोले- योग दिवस एकजुटता का दिन है

नई दिल्ली। दुनिया भर में फैली कोरोना वायरस महामारी के बीच रविवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस ( international Yoga day live ) मनाया जा रहा है। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ योग बनाए निरोग का संदेश देने के लिए इसका सोशल मीडिया पर जमकर प्रचार किया जा रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि योग दिवस लोगों को एकजुटता करता है।

21 जून 2015 को दुनियाभर में पहली बार आयोजित योग दिवस हर वर्ष दुनिया भर के तमाम देशों में मनाया जा रहा है। हालांकि यह पहला मौका है जब इसे डिजिटल ढंग से आयोजित ( International Yoga Day 2020 Live ) किया जा रहा है। इस वर्ष योग दिवस की थीम 'घर पर योग और परिवार के साथ योग' है। 21 जून यानी रविवार सुबह 7 बजे से यूजर्स इसके डिजिटल आयोजन में शामिल हुए।

महत्वपूर्ण जानकारी

  • विदेशों में स्थित भारतीय दूतावास योग संस्थानों और डिजिटल मीडिया के जरिये इसके प्रचार में जुटे हैं।
  • लेह में भव्य योग दिवस कार्यक्रम करने की आयुष मंत्रालय की योजना कोरोना महामारी के कारण रद्द की जा चुकी है।
    11 दिसंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में इसकी घोषणा की गई थी।
  • आयुष मंत्रालय ने गुरुवार को कहा था कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मंचों पर मनाया जाएगा।
  • मंत्रालय के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से जारी एक संदेश योग दिवस का मुख्य अंश रहेगा।
  • मंत्रालय ने कहा था कि कोरोना वायरस के मद्देनजर मौजूदा वैश्विक स्वास्थ्य आपात स्थिति के चलते इस साल समारोहों पर ध्यान कम है।
  • इस पर ज्यादा ध्यान है कि लोग अपने पूरे परिवार के साथ घरों में योग करें।
  • पीएम मोदी ने भी लोगों से योग दिवस अपने घरों में ही मनाने का अनुरोध किया है।


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.