फिलीपींस के नजदीक पहुंचने के साथ खतरनाक हो रहा है Typhoon Vongfong
मनीला। टाइफून वोंगफोंग जैसे-जैसे फिलीपींस के पास पहुंच रहा है, यह काफी तीव्र यानी खतरनाक होता जा रहा है। टाइफून या तूफान का काफी तेजी से तीव्र होना यानी 24 घंटे में 55 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार से निरंतर हवाओं में वृद्धि होना है।
WHO ने दी बड़ी चेतावनी, संभव है कि कोरोना वायरस कभी खत्म ना हो
मंगलवार दोपहर से बुधवार दोपहर तक, वोंगफोंग ने आसानी से अपनी रफ्तार काफी बढ़ा ली। 95 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाले एक साधारण उष्णकटिबंधीय तूफान से इसने एक बड़े तूफान की शक्ल एख्तियार कर ली। इस टाइफून की अधिकतम निरंतर हवाएं अब 195 किलोमीटर की रफ्तार तक पहुंच चुकी हैं और तूफान अभी भी मजबूत हो रहा है।
दुनिया का इस इलाके में तूफानों का तीव्र होना कोई नई बात नहीं है। हर साल कई तूफान बेहद गर्म समुद्र की सतह के तापमान के कारण तीव्र तीव्रता से गुजरते हैं। लेकिन पश्चिम प्रशांत में यह मौसम का पहला तूफान है, जिसका नामकरण किया गया हो।
यह मंगलवार तक मौजूद नहीं था। लेकिन अब यह फिलीपींस को सैफर-सिंपसन पैमाने पर 3 या 4 श्रेणी के तूफान के बराबर टक्कर देगा।
वोंगफोंग का प्रभाव
मौसम के मॉडल्स को तूफान के छोटे आकार के कारण वोंगफोंग की तीव्रता का अनुमान लगाने में कठिनाई हुई। अब जब तूफ़ान इतनी तेज़ी से बढ़ गया है तो इसमें कोई शक नहीं है कि जब यह तट पर पहुंचेगा तो बारिश की फुहारों से ज़्यादा तेज होगा।
चुटकियों में कोरोना का पता लगाने वाली बेहद सस्ती टेस्टिंग किट बनाने में देश को मिली बड़ी सफलता
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक यह तूफान अपने साथ बहुत भारी वर्षा, खतरनाक हवाएं और शक्तिशाली तूफान लाने की चिंताओं को बढ़ा रहा है। जब तूफान के तत्काल रास्ते के साथ ही इसकी विनाशकारी हवाएं होंगी, इससे भारी बारिश का काफी व्यापक प्रभाव पड़ेगा।
इसके चलते 100 से 250 मिमी की बारिश उत्तरी लुज़ोन के जरिये विसायस और बीकोल क्षेत्रों के बड़े क्षेत्र को प्रभावित करेगी। स्थानीय समय के अनुसार गुरुवार रात को बिजोल इलाके में अपना पहला कदम रखने से पहले वोंगफोंग गुरुवार को समर प्रांत से गुजरेगा। बिकोल क्षेत्र से टकराने के बाद तूफान अपनी ज्यादातर तीव्रता बरकरार रखते हुए शुक्रवार रात उत्तरपूर्वी लुजोन में चला जाएगा।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment