Maruti और Hyundai के कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, गुरुग्राम और चेन्नई मिलाकर 4 लोग संक्रमित

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस को देखते हुए लॉक डाउन कर दिया गया था जिसमें अब धीरे-धीरे करके छूट दी जा रही है। आपको बता दें कि ऑटोमोबाइल कंपनियों को लॉक डाउन की वजह से काफी नुकसान झेलना पड़ रहा था ऐसे में सरकार ने दोबारा से ऑटोमोबाइल कंपनियों को अपने प्रोडक्शन प्लांट खोलने की इजाजत दी थी जिसमें मिनिमम कर्मचारी काम करेंगे। लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि सरकार की यह तरकीब काम नहीं आई क्योंकि अब दिग्गज कार निर्माता कंपनियां मारुति सुजुकी ( Maruti Suzuki employees ) ( Hyundai employees corona positive ) ( automobile workers corona positive ) और हुंडई के प्रोडक्शन प्लांट में कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जी हां, कर्मचारियों के कोरोनावायरस पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया।

आपको बता दें कि मारुति सुजुकी के प्लांट में 15 मई से काम शुरू हो चुका है और कर्मचारी भी पूरी तरह से कोरोना फ्री थे लेकिन अब कंपनी के एक कर्मचारी को कोरोना प्रोजेक्टिव पाया गया है। जानकारी के मुताबिक यह कर्मचारी जिस जगह पर रहता है उसे कंटोनमेंट जून में बदल दिया गया था और इस बात की सूचना कर्मचारी ने अपनी कंपनी को नहीं दी थी। फिलहाल इस कर्मचारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि यह कर्मचारी कंपनी के मानेसर प्लांट में काम करता था।

दरअसल कंपनी ने अपने हरियाणा स्थित प्लांट में प्रोडक्शन का काम शुरू कर दिया है और इसके लिए हर गाइडलाइंस का पालन भी किया जा रहा है। सिर्फ मारुति सुजुकी ही नहीं बल्कि हुंडई के तीन कर्मचारियों को भी कोरोना संक्रमित पाया गया है।

आपको बता दें कि हुंडई के यह इरुंगट्टुकोटृई प्लांट में बीती 8 मई से प्रोडक्शन का काम शुरू कर दिया गया है। जब यह काम शुरू हुआ था तो उसी दौरान कंपनी के तीन कर्मचारियों को सर्दी खांसी के हल के लक्षण देखे गए थे जिसके बाद इन्हें तुरंत टेस्ट करवाने के लिए कहा गया और जब टेस्ट के नतीजे निकल के सामने आए तो यह तीनों कर्मचारी को रोना पॉजिटिव पाए गए। आपको बता दें कि लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है और सरकार इस पर लगाम लगाने के लिए हर मुमकिन कोशिश करने में जुटी हुई है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.