HP: BJP अध्यक्ष राजीव बिंदल का इस्तीफा, ऑडियो वायरल होने के बाद मचा सियासी घमासान

नई दिल्ली। पूरा देश इन दिनों कोरोना वायरस ( coronavirus ) से जूझ रहा है। इसी बीच हिमाचल प्रदेश ( Himachal Pradesh ) के BJP अध्यक्ष राजीव बिंदल ( Rajeev Bindal ) ने इस्तीफा दे दिया है। वहीं, भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ( JP Nadda ) ने बिंदल का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। बताया जा रहा है कि एक भ्रष्टाचार के मामले में ऑडियो वायरल ( Audio Viral ) होने के बाद भाजपा के नेताओं के नाम सामने आ रहे थे, जिसके बाद राजीव बिंदल ने इस्तीफा दे दिया है।

राजीव बिंदल का इस्तीफा

जानकारी के मुताबिक, कोरोना वायरस संकट के बीच पीपीई ( PPE ) किट की खरीद में भ्रष्टाचार के मामले सामने आने के बाद बीजेपी अध्यक्ष ने यह कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच हो इसलिए मैं अपने पद इस्तीफा दे रहा हूं। दरअसल, कुछ दिन पहले स्वास्थ्य विभाग ( Health DepartMent) में भ्रष्टाचार को लेकर एक ऑडियो वायरल हुआ था। ऑडियो के वायरल होने के बाद स्वास्थ्य निदेशक डॉ. एके गुप्ता ( AK Gupta ) की गिरफ्तारी हुई थी और इस प्रकरण के बीजेपी नेताओं पर सवाल उठने लगे थे।

भ्रष्टाचार के मामले में घिरे BJP अध्यक्ष

इस्तीफा देने के बाद राजीव बिंदल ने कहा कि इस पूरे मामले से बीजेपी का कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि जैसे ही इस मामले का खुलासा हुआ राज्य सरकार ने इसकी जांच शुरू कर दी थी। स्वास्थ्य निदेशक को भी गिरफ्तार कर लिया गया था। बीजेपी नेता ने कहा कि पार्टी का इससे कोई लेना-देना नहीं है। इस पूरे मामले में पार्टी की छवि पूरी तरह साफ है। गौरतलब है कि जो ऑडियो वायरल हुआ था, उसमें कथित तौर पर दो लोगों के बीच रिश्वत को लेकर बातचीत करते हुए सुना गया था।

हिमाचल में सियासी घमासान तेज

राजीव बिंदल ने कहा कि बीजेपी अध्यक्ष होने के नाते यह मेरी जिम्मेदारी बनती है कि जो आरोप लगे हैं उसकी निष्पक्ष जांच हो, इसमें किसी प्रकार का कोई दबाव न बने। उन्होंने इस पूरे मामले में अपनी संलिप्तता से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि ऑडियो वायरल होने के बाद राज्य सरकार ने स्वास्थ्य निदेशक के खिलाफ एक्शन लिया और अब इस पूरे मामले की जांच हो रही है। वहीं, हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता शांता कुमार ने वर्तमान सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान बीजेपी सरकार के इस हरकत से सबको शर्मसार कर दिया है। वहीं, इस पूरे मामले को लेकर राज्य की सियासत भी अचानक गरमा गई है। वहीं, बीजेपी नेता द्वारा कोविड-19 को लेकर किए गए काम की जमकर सरहना की गई है। ब्लॉक और बूथ लेवल पर पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने किस तरह कोरोना संकट में काम किया है उसकी भी चर्चा की गई है। अब देखना ये है कि इस मामले में आगे क्या कार्रवाई होती है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.