Header Ads

Eid-ul-Fitr 2020: लॉकडाउन के बीच देश में आज मनाई जा रही ईद, धर्मगुरुओं ने की गले ना मिलने की अपील

देश में लॉकडाउन का चौथा चरण (Lockdown 4.0) लागू है। इसी बीच रविवार को देश के कई हिस्सों में ईद-उल-फितर (Eid-ul-Fitr) का चांद नजर आया, तो लोगों ने एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। आज सोमवार को देश में ईद मनाई जा रही है। कोरोना (coronavirus) की रोकथाम के लिए देश में लॉकडाउन लागू है। इसलिए मस्जिदों समेत सभी धार्मिक स्थल बंद हैं। देश के मुस्लिम धर्मगुरु पहले से ही ईद पर घर में ही इबादत करने की अपील करते रहे हैं। दिल्ली में प्रमुख मुस्लिम धर्मगुरुओं ने रविवार को फिर लोगों से अपील की कि वे ईद के मौके पर भी सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखें और लॉकडाउन के नियमों का पालन करें।

धर्म गुरुओं ने की गले ना मिलने और हाथ ना मिलाने की अपील

फतेहपुरी मस्जिद के शाही इमाम मुफ्ती मुकर्रम अहमद ने कहा कि- देश में चांद दिख गया है और सोमवार (25 मई) को ईद मनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि- 'हमने लोगों को एक-दूसरे को गले लगाने और हाथ मिलाने से बचने के लिए कहा हुआ है।' जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने भी लोगों से सादा ढंग से ईद मनाने को कहा। साथ ही उन्होंने इस मौके पर गरीबों और अपने पड़ोसियों की मदद करने की अपील की। उन्होंने कहा कि- 'कोरोना संकट और लॉकडाउन के कारण पारंपरिक तरीके से नमाज अदा नहीं की जा सकती। सावधानी बरतने और एहतियात रखने से ही कोरोना वायरस का हराया जा सकता है।'

पीएम ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को ईद-उल-फितर की शुभकामनाएं दी हैं। पीएम ने ट्वीट किया- 'ईद-उल-फितर पर बधाई। इस विशेष अवसर पर करुणा, भाईचारे और सद्भाव की भावना को आगे बढ़ाएं। सभी लोग स्वस्थ और समृद्ध रहें।'

नीतीश कुमार ने घरों में रहकर पर्व मनाने को कहा

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के ईद की बधाई देते हुए इसे घर पर रहकर मनाने को कहा है। रविवार को उन्होंने कहा कि- 'मैं सभी लोगों को, विशेष रूप से मुस्लिम भाइयों और बहनों को ईद की शुभकामनाएं देता हूं। ईद भाईचारे, प्रेम, शांति और सांप्रदायिक सद्भाव का प्रतीक है। हम सभी को समाज, राज्य और देश को आगे ले जाने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए।'

ईद के आधे खर्च को गरीबों में बांटने को कहा

उत्तर प्रदेश में भी मुस्लिम धर्मगुरुओं ने लोगों को घर में रहकर ही नमाज अदा करने और ईद मनाने की अपील की है। लखनऊ के मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना खालिद राशिद फरंगी महली ने कहा कि- 'ईद की नमाज घर पर ही पढ़ें। केवल मस्जिद में रहने वाले लोग ही वहां पर नमाज पढ़ें। उन्होंने लोगों को सोशल मीडिया के जरिए ईद की मुबारकबाद देने को कहा। साथ ही ईद पर किए जाने वाले खर्च का आधा गरीबों में बांटने को कहा। बता दें, उत्तर प्रदेश में भी लॉकडाउन लागू है। इसके चलते ईद की पूर्व संध्या पर गुलजार रहने वाली अमीनाबाद, नजीराबाद, फतेहगंज, लाटूश रोड और कैसरबाग की सड़कों पर रविवार को सन्नाटा दिखा।

वीडियो जारी कर घर में नमाज पढ़ने का संदेश

मध्य प्रदेश में विभिन्न जिलों में हुई मुस्लिम प्रतिनिधियों की बैठकों में सर्वसम्मति से घरों में ही नमाज अदा करने का निर्णय लिया गया। भोपाल के काजी मुश्ताक अली नदवी ने रविवार को वीडियो संदेश के जरिए घरों में ईद की नमाज अदा करने की अपील की। कोरोना से बचाव के लिए हिदायत देते हुए उन्होंने कहा कि- 'अपने और अन्य लोगों की सुरक्षा के लिए गले मिलने एवं हाथ मिलाने की प्रथा से भी बचें।' राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र, सीएम अशोक गहलोत और विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने भी लोगों को ईद की शुभकामनाएं दी हैं। मुस्लिस धर्मगुरुओं ने समुदाय के लोगों से ईद के पर्व पर घर में रहने और किसी भी धार्मिक या सामाजिक सभा से बचने की अपील की है। सीएम गहलोत ने ईद के अवसर पर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करने की अपील की।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.