Coronavirus: बीते 20 दिनों मे राजधानी में चार गुना मरीज हुए ठीक, बढ़े ढाई गुना

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में बीते 20 दिनों में कोरोना वायरस से संक्रमण ( coronavirus Pandemic ) के केस बढ़कर ढाई गुना हो गए हैं। वहीं, इस अवधि के दौरान COVID-19 से रिकवर होने वाले केसों में साढ़े चार गुना बढ़ोतरी हुई है। मंगलवार को जारी दिल्ली ( Delhi Coronavius ) के स्वास्थ्य बुलेटिन की मानें तो 20 दिन पहले 6 मई को यहां Coronavirus के 5532 केस थे, जबकि 26 मई को यह ढाई गुना बढ़कर 14,465 हो गए।
क्या Moratorium के दौरान लोन पर ब्याज माफी मिलेगी? SC ने RBI और केंद्र को थमाया नोटिस
राजधानी में COVID-19 से रिकवर होने वालों की तादाद भी तेजी से बढ़ रही है। बीते 20 दिनों में कोरोना वायरस के साढ़े चार गुना से अधिक मरीज ठीक भी हो चुके हैं। जहां बीते 6 मई तक 1542 लोग COVID-19 महामारी से रिकवर हो चुके थे। अब 26 मई को यह आंकड़ा साढ़े चार गुना बढ़कर 6954 पर पहुंच गया है।
दिल्ली में 47 फीसदी Coronavirus मरीजों के अब तक ठीक हो जाने की खबर है। हालांकि बुरी खबर यह भी है कि दिल्ली में कुल पॉजिटिव केस में से करीब दो फीसदी की मौत हो गई है। आंकड़ों की मानें तो दिल्ली में अगर कोरोना वायरस से रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या में इसी दर से बढ़ोतरी होती रही तो अगले दो दिन में एक्टिव केस से ज्यादा संख्या इस महामारी से ठीक हुए लोगों की हो जाएगी।
राष्ट्रीय राजधानी में फिलहाल Coronavirus के महज 29 प्रतिशत मरीज ही तमाम अस्पतालों में भर्ती हैं। यहां कुल एक्टिव 7223 केस में से फिलहाल 2092 मरीज दिल्ली में मौजूद 13 अलग-अलग अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं। हालांकि इन मरीजों में से 212 ऐसे भी हैं, जो गंभीर रूप से बीमार हैं।
केवल 12 घंटे के भीतर दो घटनाएं, Dark Web पर 18 लाख भारतीयों की जानकारी और आधार कार्ड Leak
वहीं, COVID-19 पॉजिटिव पाए गए रोहिणी जेल के हेड वार्डन और 10 कैदियों को अब इस महामारी से मुक्ति मिल चुकी है। अस्पताल और क्वारंटाइन सेंटर में इलाज के बाद इन सभी के दोबारा से कोरोना वायरस के टेस्ट कराए गए। जेल प्रशासन के मुताबिक इन सभी की COVID-19 टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं, अन्य कैदी फिलहाल क्वारंटाइन में हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment