China के विशेषज्ञ का दावा, कम immunity के कारण देश में कोविड-19 दोबारा फैल सकता है

बीजिंग। चीन (China) में दोबारा कोरोना वायरस (Coronavirus) के फैलने की चेतावनी जारी की गई है। शीर्ष स्वास्थ्य सलाहकार का कहना है कि यहां के लोगों की इम्युनिटी ( immunity) पावर बहुत कमजोर है, ऐसे में देश के सामने दूसरी बार महामारी की चुनौती बनी हुई है। यह चेतावनी देश के शीर्ष मेडिकल एडवाइजर के ओर से जारी की गई है।

स्वास्थ्य सलाहकार डॉक्टर झोंग नानशान (Doctor Zhong Nanshan) ने एक विशेष साक्षात्कार में कहा कि अधिकतर चीनी नागरिकों पर अभी भी महामारी के संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है। दरअसल इनकी इम्युनिटी कम है। उन्होंने कहा कि वे बड़ी चुनौती का सामना कर रहे हैं, उनके विचार से ये हालात दूसरे देशों की तुलना में अभी सही नहीं है। डॉक्टर झोंग चीन में लोकप्रिय हस्तियों में से एक हैं। इन्हें वर्ष 2003 में 'सार्स हीरो' के नाम से पुकारा जाता था।

कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर अभी भी झोंग का योगदान बहुत अधिक है। जनवरी में इन्होंने ही कोविड-19 के बारे में पहली चेतावनी दी थी कि ये लोगोें के बीच फैल सकता है। उन्होंने कहा कि इस बीमारी की शुरूआत में वे शांत रहे मगर जैसे ही उन्हें लगा कि यह बड़े समुदाय तक पहुंच सकती है, उन्होंने सरकार को इस बारे में चेताया।

डॉक्टर झोंग नानशान ने कहा कि पहले ही उन्हें परिणाम पर विश्वास नहीं हुआ था और इसलिए वे बार-बार पूछ रहे थे, आपको वास्तविक आंकड़ा बताना चाहिए। गौरतलब है कि चीन के वुहान में पहली बार इस महामारी का मामला सामने आया। अब तक देश में संक्रमण के कुल 82,000 मामले हो गए। वहीं 4,633 लोगों की मौत हो गई। यह आंकड़ा राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (NHC)द्वारा जारी किया गया है।

उल्लेखनीय है कि इस महामारी का उचित समाधान न होने के कारण दुनिया भर में इसने तबाही मचा रखी हैै। इसे लेकर सभी देश चीन पर कार्रवाई का मूड बना रहे हैं। अमरीका ने तो यहां तक कह दिया है कि चीन ने इसे अपने लैब में तैयार किया है। वहीं चीन इन सभी आरोपों को खारिज करता आया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.