यात्री ट्रेनों का संचालन आज से, रेल मंत्रालय ने दी किराये में छूट की जानकारी

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच आगामी 17 मई तक लॉकडाउन लागू है, लेकिन भारतीय रेलवे ने आज यानी मंगलवार से यात्री ट्रेनों के संचालन की घोषणा कर दी है। सोमवार शाम से इन 15 जोड़ी ट्रेनों के लिए ऑनलाइन रिजर्वेशन भी शुरू हो गया। हालांकि इन ट्रेनों में भी कई कैटेगरी के लोगों के लिए भारतीय रेलवे रियायत दरों पर टिकट जारी करेगी।

रेलवेः यात्री ट्रेन सेवा आज से शुरू, बुकिंग-सेफ्टी समेत हर जानकारी

इस संबंध में रेल मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि छात्रों, दिव्यांगजनों की चार श्रेणियां और COVID-19 को देखते हुए स्वास्थ्य सलाहकार की दृष्टि से मरीजों की 11 श्रेणियां, छोड़कर सभी श्रेणियों के यात्रियों के लिए कोई रियायती अनारक्षित टिकट प्रणाली (यूटीएस) और यात्री आरक्षण प्रणाली (पीआरएस) टिकट जारी नहीं की जाएंगी।

मंत्रालय के मुताबिक, "COVID-19 के संबंध में जारी हेल्थ एडवायजरी और यात्रियों को गैर-आवश्यक यात्रा करने से हतोत्साहित करने के लिए, एक विशेष मामले के रूप में यह तय किया गया है कि रियायती अनारक्षित टिकट प्रणाली (यूटीएस) और यात्री आरक्षण प्रणाली (पीआरएस) के लिए टिकटों में छात्रों, चार श्रेणियों के दिव्यांगजन और मरीजों की 11 श्रेणियों को छोड़कर बाकी किसी को रियायती टिकट जारी नहीं किया जाएगा।"

लगभग दो महीने बाद कोरोना वायरस के कारण लागू राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के बाद भारतीय रेलवे मंगलवार से ट्रेनों का संचालन शुरू कर रहा है। इसके अंतर्गत शुरुआत में रेलवे 15 जोड़ी ट्रेनें चलाएगा और सोमवार शाम 6 बजे से शुरू होने वाली 15 यात्री ट्रेनों के लिए बुकिंग की है।

कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में देश को मिली बड़ी सफलता, छोटी सी किट कर देगी बड़ा कमाल

इन ट्रेनों डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरू, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद, और जम्मू तवी के लिए नई दिल्ली स्टेशन से विशेष ट्रेनों को चलाया जाएगा। इसके लिए टिकटों की बुकिंग केवल ऑनलाइन आईआरसीटीसी वेबसाइट या मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से की जा सकेगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.