सवा लाख से अधिक छात्रों का ऑनलाइन मॉक टेस्ट

कोरोना महामारी के दौरान लॉकडाउन के कारण इन दिनों जहां देश भर के स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी बंद हैं, वहीं गुजरात टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (जीटीयू) ने ऑनलाइन मॉक टेस्ट का निर्णय लिया है। देश में यह अपनी तरह की पहली यूनिवर्सिटी है जिसने इतने बड़े पैमाने पर ऑनलाइन मॉक टेस्ट लिया है। इस टेस्ट में एक लाख 28 हजार से ज्यादा विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।

ये भी पढ़ेः इंजीनियरिंग में हैं ये कॅरियर ऑप्शन, 5 लाख से 80 लाख तक का होता है सैलेरी पैकेज

ये भी पढ़ेः इस एक मंत्र से दूर हो जाएंगी सारी आफतें, लाइफ होगी खुशहाल

इसके तहत भारत के करीब 20 राज्यों के साथ ही म्यांमार, श्रीलंका, भूटान जैसे देशों के एक लाख 28 हजार 415 विद्यार्थियों ने इसमें भाग लिया। मॉक टेस्ट में पूछे गए 30 अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्नों का परिणाम तुरंत ही विद्यार्थी को अपने डिजीटल डिवाइस पर मिल गए। विद्यार्थियों ने मोबाइल लैपटॉप आदि के मार्फत टेस्ट दिया था। टेस्ट का आयोजन प्रायोगिक तौर पर किया गया था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.