आज से 110 रुपए महंगा हुआ LPG सिलेंडर, उज्जवला योजना पर नहीं पड़ेगा असर

नई दिल्ली। 1 जून यानी आज से देश में कई बदलाव हो रहे हैं। एक तरफ जहां शर्तों के साथ भारत अनलॉक हो रहा है। वहीं पेट्रोल-डीजल समेत रसोई गैस के दाम भी बढ़ा दिए गए हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में ईधन की कीमतों में वृद्धि के के चलते रेट बढ़ाए गए हैं। देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (HPCL,BPCL, IOC) ने एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) की कीमतों में इजाफा किया है। इससे आपको रसोई गैस खरीदने के लिए पहले से ज्यादा जेब ढीली करनी होगी। हालांकि इसका असर प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (PMUY) के लाभार्थियों पर नहीं होगा।

बिना-सब्सिडी वाले गैस के दाम बढ़ाए गए
इंडियन ऑयल मार्केटिंग कंपनी के अनुसार बिना सब्सिडी वाले एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) की कीमतों में बढ़ोत्तरी की गई है। जबकि सब्सिडी पाने वाले ग्राहक इसके अभी भी हकदार होंगे। क्योंकि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (PMUY) के लाभार्थी कोरोना काल के दौरान प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत कवर किए गए हैं। इसलिए वे 30 जून तक मुफ्त सिलेंडर का लाभ ले सकेंगे।

19 किलो वाला सिलेंडर भी हुआ महंगा
19 किलोग्राम वाले LPG रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई है। इसके तहत दिल्‍ली में 19 किलोग्राम वाला रसोई गैस सिलेंडर 110 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे। पहले इसकी कीमत 1029.50 रुपए थी, लेकिन दाम बढ़ने के बाद इसकी कीमत 1139.50 रुपए हो गई है। बदले हुए रेट आज से लागू होंगे।

क्या है प्रधानमंत्री उज्जवला योजना?
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना PMUY के तहत बीपीएल (BPL) कैटेगरी के लोग आते हैं। इस योजना के जरिए करीब 8 करोड़ BPL परिवारों को फ्री में LPG कनेक्‍शन उपलब्‍ध कराने का लक्ष्‍य है। उज्ज्वला योजना (PMUY) केंद्र सरकार के पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के सहयोग से चलाई जा रही है। खाना पकाने के लिए परंपरागत तरीके आजमाने से महिलाओं के स्वास्थ को होने वाले नुकसान से बचाने के लिए यह योजना चलाई गई है। लॉकडाउन के दौरान केंद्र सरकार ने इस योजना में कुछ और सहूलियतों को जोड़ा। इससे हर महीने एक सिलेंडर मुफ्त में दिए जाने का प्रावधान है। नियम के तहत सिलेंडर बुक करने के लिए उपभोक्ताओं को कम से कम 15 दिन का गैप रखना होगा। इस योजना के अंतर्गत 14.2 किलोग्राम वाले 3 सिलेंडर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की मदद से दिए जाएंगे।

विमान ईंधन के भी बढ़े दाम
आज से विमान ईंधन एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों में भी इजाफा हुआ है। इंडियन ऑयल कंपनी के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में एटीएफ का दाम 11030.62 रुपए प्रति किलोलीटर बढ़कर 33,575.37 रुपए प्रति किलोलीटर हो गया है।

राज्यों के अनुसार जानें कीमत
IOC की वेबसाइट पर दिए गए ब्यौरे के मुताबिक अब दिल्‍ली में 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत में 11.50 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है। इससे 581.50 रुपए वाला सिलेंडर अब आपको 593 रुपए में पड़ेगा। इसी तरह कोलकाता में एलपीजी गैस पर 31.50 रुपए का इजाफा किया गया है जिससे अब गैर सब्सिडी वाले सिलेंडर के लिए 616.00 रुपए चुकाने होंगे। मुंबई में 11.50 रुपए की वृद्धि के साथ रसोई गैस की कीमत 590.50 रुपए हो गई है। वहीं चेन्नई में 37 रुपए के इजाफे के साथ रसोई गैस की कीमत 606.50 रुपए हो गई है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.