Lockdown का उल्लंघन : साइकिल से समंदर पार करने निकला शख्स, पुलिस ने कई हजारों का लगाया जुर्माना

नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान समेत देश के 10 से अधिक राज्यों में लॉकडाउन (Lockdown) किया गया है। लॉकडाउन के बाद भी लोग अपने घरों से निकल रहे हैं, ऐसे में विभ‍िन्न शहरों में प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। कई शहरों में ऐसी धारा लगाई गईं हैं जिन्हें तोड़कर लॉकडाउन में बिना वजह बाहर निकलने पर आप पर कार्रवाई भी हो सकती है। इन धारा के तहत आपको छह महीने के लिए जेल भेजा जा सकता है। इन सबके बावजूद लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे व सारे नियम तोड़कर घर से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे हैं। एेसे इटली के एक शख्स ने नियमों को ताक पर रखकर लॉकडाउन के जुर्माने से बचने के लिए साइकिल से समुद्र पार कर पुलिस को चकमा देने की कोशिश कर रहा था। जब यह शख्स इटली के दक्षिणी अपुलिया क्षेत्र में स्थिति ओटरान्टो समुद्र से साइकिल लेकर गुजर रहा था, तो पुलिस ने इसे देख लिया व उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। व्यक्ति को उसका खामियाजा जुर्माना देकर भुगतना पड़ा।

पुलिस ने लगाया जुर्माना

जानककारी के मुताबिक पुलिस उसे रोकने के लिए लगातार आवाज देती रही। लेकिन वह फिर भी पानी के अंदर अपनी साइकिल उठाकर तेजी से चलता जा रहा था।और चिल्लाते हुए कह रहा था, मैंने कुछ नहीं किया है। पुलिस ने उसे समुद्र से बाहर आने का आदेश दिया। लेकिन वह नहीं माना और समुद्र छोड़ने से इनकार करने लगा। काफी मशक्कत के बाद आखिरकार इस शख्स को पकड़ लिया गया और उसकी पहचान की गई। साथ ही पुलिस ने उस पर 350 पाउंड (लगभग 32,495 रुपये) का जुर्माना भी लगा दिया।

गौरतलब है कि लॉकडाउन की स्थिति को भी लोगों द्वारा गंभीरता से नहीं लेने पर प्रधानमंत्री ने नाराजगी जताई थी। उन्होंने ट्वीट करके राज्य सरकारों से लॉक डाउन को सख्ती से लागू करने को कहा है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट में लिखा था कि लॉकडाउन को अभी भी कई लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। उन्होंने कहा, "कृपा करके अपने आप को बचाएं, अपने परिवार को बचाएं, निर्देशों का गंभीरता से पालन करें. राज्य सरकारों से मेरा अनुरोध है कि वह नियमों और कानूनों का पालन करवाए।"



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.