Coronavirus: देशभर में मरीजों की संख्या 2000 के पार, वायरस से संक्रमित पद्मश्री निर्मल सिंह मौत

नई दिल्ली। पिछले कुछ दिनों से देशभर में कोरोना वायरस ( Coronavirus ) के मरीजों की संख्या में तेजी बढ़ोतरी जारी है। लगभग 2000 लोग इस खतरनाक वायरस की चपेट में आ चुके हैं। जबकि इस वायरस से 58 लोगों की मौत हुई है। हेल्थ मिनिस्ट्री की साइट पर यह आंकड़ा 41 ही बताया गया है। इस बीच जानकारी मिली है कि पद्मश्री निर्मल सिंह की वायरस से संक्रमित होने के बाद मौत हो गई है।

वेबसाइट वल्डोमीटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में कोरोना के कुल 1998 मामले सामने आए हैे। इस वेबसाइट के मुताबिक कोरोना से 58 लोगों की मौत हुई है। 148 लोगों को इलाज के अस्पताल से छुटटी दे दी गई है। जबकि 1,792 केस एक्टिव पाए गए हैं।

Coronavirus: SC का नोटिस जारी करने से इनकार, कहा - अभी केंद्र के जवाब का इंतजार

दूसरी तरफ भारत सरकार स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना मरीजों की संख्या 1,834 है। इनमें एक्टिव केसों की संख्या 1,649 है। 143 लोग उपचार के बाद घर भेजे जा चुके हें। हेल्थ मिनिस्ट्री ने कोरोना से अभी तक 41 मौत की पुष्टि की है। शेष मामलों के देश के अलग—अलग अस्पतालों में इलाज जारी है।

जानकारी के मुताबिक पद्मश्री और स्वर्ण मंदिर के पूर्व हजूरी रागी निर्मल सिंह की कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद मौत हो गई। निर्मल सिंह हाल ही में विदेश की यात्रा से लौटे थे जिसके बाद उन्होंने कई धार्मिक कार्यक्रमों में भी हिस्सा लिया था।

Lockdown: डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया बोले - मरकज में शामिल लोगों के पास सिर्फ सामने आने का



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.