तबलीगी जमात के खिलाफ गृह मंत्रालय का बड़ा एक्शन, 900 विदेशियों को किया ब्लैकलिस्ट
नई दिल्ली। कोरोना वायरस ( coronavirus ) का कोहराम लगातार जारी है। भारत ( India ) में इस वायरस के फैलने की रफ्तार तेज हो गई है। कोरोना से संक्रमितों का आंकड़ा 1800 के पार पहुंच चुका है, जबकि 53 लोगों की मौत हो चुकी है। जिस रफ्तर कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ रहा है उसने सबकी मुश्किलें बढ़ा दी है। खासकर, निजामुद्दीन ( Nizamuddin ) के तबलीगी जमात ( Tabligi Jamat ) मामले के कारण कोरोना पीड़ितों की संख्या काफी तेजी से बढ़ने लगी है। लिहाजा, अब गृह मंत्रालय ( Home Ministry ) ने तबलीगी जमात के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है।
जानकारी के मुताबिक, गृह मंत्रालय ने तबलीगी जमात में शामिल शामिल 960 विदेशियों को ब्लैकलिस्ट कर दिया है। इतना ही नहीं तबलीगी जमात से संबंधित गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने पर उनके पर्यटक वीजा भी रद्द कर दिए गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गृहमंत्री कार्यालय ने तबलीगी जमात के बारे में दिल्ली पुलिस और अन्य संबंधित राज्यों के पुलिस महानिदेशकों को निर्देश दिया है कि वे विदेशी अधिनियम, 1946 और आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005, के प्रावधानों का उल्लंघन करने के लिए 960 विदेशियों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई करें। गौरतलब है कि इससे पहले क्राइम ब्रांच निजामुद्दीन मामले को लेकर मौलाना साद मोहम्मद को भी नोटिस जारी किया है। हालांकि, साद की ओर से अब तक कोई जवाब नहीं आया है।
गौरतलब है कि निजामुद्दीन मरकज के कारण दिल्ली में भी अचानक कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ गई है और ऐसा माना जा रहा है कि यह आंकड़ा बहुत बड़ा हो सकता है। यहां अब तक दो सौ से ज्यादा लोगो कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं, इनमें से 108 मरीज मरकज निजामुद्दीन से संबंध रखते हैं। वहीं, दिल्ली में 4 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। मृतकों में शामिल 2 लोग जमात से शामिल हैं। इससे पहले दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया था कि कि दिल्ली के कई अस्पतालों में कोरोना संदिग्ध और पीड़ित मिलाकर कुल 700 लोग भर्ती हैं। जैन के अनुसार, बुधवार को राजधानी में 32 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, इनमें से 29 लोग तबलीगी जमात के थे। फिलहाल, तबलीगी जमात से संबंध रखने वाले अन्य लोगों की तलाश जारी है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment