तंगहाली का जीवन गुजार रहे राइटर रतन कहार को रैपर बादशाह ने दिए 5 लाख
नई दिल्ली। सिंगर-रैपर बादशाह का अभी हाल ही में रिलीज हुआ गाना गेंदा फूल लिरिक्स के लिए चोरी का आरोप लगा था। यह गाना लोगों को इतना पसंद आया था कि हर किसी की जुबान पर इसके बोल असानी से सुने जा सकते थे। लेकिन यह गाना जितने विवादो में रहा उतना ही काफी चर्चित भी ऱहा।
रतन ने कब लिखा था ये गाना?
रतन कहार ने ये बांग्ला लोकगीत 1972 में लिखा था। उस दौरान यह सिंगर कलकत्ता आकाशवाणी में अपनी अवाज से पहचाने जाते थे। फिर उनके गाने को बाद में स्वपना चक्रवर्ती ने गाया जो हर किसी की जुंबा पर चढ़ गया। लेकिन आवाज को नाम मिला, लिखने वाला बेनाम हो गया। गीत में सिर्फ बांग्ला लोकगीत लिखकर हर किसी ने अपना काम पूरा किया। बादशाह ने अपना सफाई में ये कहा था कि उन्हें किसी भी लेखक का नाम नहीं मिला था जिसके कारण वे क्रेडिट नहीं दे पाए। लेकिन उन्होंने मदद का वादा किया था।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment