अमरीका में कोरोना वायरस ने मचाया कहर, 5000 के पार पहुंचा मौत का आंकड़ा

न्यूयॉर्क। दुनिया भर में कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले इस समय अमरीका में हैं। अमरीका गुरुवार तक मौत का आंकड़ा पांच हजार के पार कर गया है। यहां पर बुधवार को एक दिन में हजार से अधिक लोग मारे गए। इससे पहले एक दिन में सबसे ज्यादा 970 लोगों की मौत इटली में हो गई थी। इस वक्त अमरीका में सबसे ज्यादा 245,066 लोग कोरोना के इन्फेक्शन से पीड़ित हैं।

ट्रंप लगातार जनता को दे रहे आश्वासन

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लोगों को आश्वासन देने की कोशिश कर रहे हैं कि देश यह लड़ाई पूरी ताकत के साथ लड़ रहा है। उन्होंने बताया कि लोग डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं। मेडिकल सहायता दी जा रही है, वर्कर्स को आर्थिक मदद दी जा रही है। ऐसे देशों की यात्रा पर पाबंदी है जहां हमारे लोगों की सेहत पर खतरा हो सकता है। हालांकि, अब तक देश में 51,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और ऐसे में लोगों में डर बैठा हुआ है। वहीं 10,403 लोग रिकवर हो चुके हैं।

2 लाख से अधिक लोगों के मरने की आशंका

सबसे बदतर हालात न्यूयॉर्क की है, जहां अब तक 2,373 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में कोरोना का गढ़ बन चुके न्यूयॉर्क में 92,381 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आशंका जताई गई है कि आने वाले समय में यह त्रासदी और विकराल होने वाली। कम से कम 2,00,000 लोगों के मारे जाने की आशंका है। विशेषज्ञों को डर है कि न्यूयॉर्क के बाद अगला केंद्र डिट्रॉइट शहर होने वाला है। वहीं मिशिगन में पहले ही दिन में मरने वालों का आंकड़ा दोगुना हो चुका है।

पचास लाख बेरोजगार हो चुके हैं

एक अनुमान के मुताबिक अमरीका में हालात खराब होने के कारण उद्योग धंधों बंद हो चुके हैं। इसके कारण देश में पचास लाख लोग बेरोजगार हो चुके हैं। हालांकि श्रम मंत्रालय के संशोधित आंकड़े बता रहे हैं कि 33 लाख लोग बेरोजगार हैं। देश में आर्थिक हालात ठीक नहीं हैं। मेडिकल उपकरणों की आपूर्ति लड़खड़ा गई है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.