कोरोना वायरस का कहर: अमरीका में 24 घंटे में 1150 लोगों की मौत, स्पेन और इटली में हालात बदतर

वाशिंगटन। कोरोना वायरस की मार सबसे अधिक यूरोपीयन देशों को पड़ी है। अमरीका, ब्रिटेन, स्पेन, इटली में इस संक्रमण ने कोहराम मचा रखा है। अमरीका में सोमवार को 24 घंटे के अंदर 1150 लोगों की जान चली गई। इससे एक दिन पहले यहां पर 1200 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ अमरीका में अब तक 10,871 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के चलते मौत का आंकड़ा 74,654 पहुंच गया है।

Coronavirus: ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन की तबीयत बिगड़ी, आईसीयू में भर्ती कराया

इस समय 1,346,036 लोग इस वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इटली में इस वायरस से अब तक 16 हजार जबकि स्पेन में 13 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि इटली में संक्रमण होने की दर स्पेन के मुकाबले कम हुई है। इटली और स्पेन में हालात पर काबू पाने के लिए मेडिकल कर्मी दिन रात मरीजों के इलाज में जुटे हुए हैं।

अमरीका में अभी कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 367,004 पहुंच चुकी है। इनमें से 8,879 लोग गंभीर बताए जा रहे हैं। अमेरिका का प्रमुख शहर न्यूयॉर्क इस बीमारी से सबसे अधिक प्रभावित है। यहां संक्रमित लोगों की संख्या 131,916 पहुंच चुकी है। अब तक यहां 4,758 लोगों की जान जा चुकी है।

फ्रांस में 8,911 लोग कोरोना वायरस से मारे जा चुके हैं। यूके का हाल भी बुरा है। यहां पीएम बोरिस जॉनसन के अलावा 51,608 लोग वायरस से संक्रमित हैं। यहां अब तक 5,373 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं चीन की बात करें तो यहां पर मौत के आंकड़े में कोई बदलाव नहीं आया है। यहां मरने वालों की संख्या 3,331 के साथ लगभग स्थिर हो चुकी है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.