निजामुद्दीन मरकज केस: 2100 घरों को किया गया चिन्हित, सभी का होगा कोरोना टेस्ट
नई दिल्ली। पूरी दुनिया में कोरोना वायरस ( coronavirus ) का प्रकोप काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है। भारत ( Coronavirus in india ) में भी इस वायरस का तांडव जारी है। अब तक 3800 से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हैं, जबकि 111 लोगों की मौत हो चुकी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए देश में 21 दिनों का लॉकडाउन ( Lockdown ) किया गया है। इसके वावजूद कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। वहीं, निजामुद्दीन मरकज ( Nizamuddin Markaz ) के कारण सरकार की मुश्किलें काफी बढ़ गई है। बताया जा रहा है कि तबलीगी जमात ( Tablighi Jamaat ) के लोगों में कोरोना पॉजिटिव का मामला बढ़ता ही जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, तबलीगी जमात के दो और लोगों को प्रशासन ने हॉस्पिटल में क्वारंटाइन किया है। इसी कड़ी में प्रशासन ने 2100 घरों को चिन्हित किया है और अब इन सभी घरों का सर्वे किया जा रहा है। साथ ही इन घरों में रहने वाले लोगों की कोरोना की जांच की जाएगी। फिलहाल, सभी लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है। प्रशासन का कहना है कि यदि किसी में कोरोना के लक्षण मिलते हैं तो उसे अस्पताल में भर्ती करवाया जाएगा। अभी 95 घरों का सर्वे करना बाकी है।
गौरतलब है कि इससे पहले निजामुद्दीन इलाके के सभी सफाईकर्मियों को क्वारंटाइन किया गया था। इसके अलावा सभी कूड़ा बीनने वालों की भी जांच की जा रही है। निजामुद्दीन बस्ती सहित पूरे इलाके को सेनेटाइज किया जा रहा है। इसके लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियों से डिसइंफेक्टेंट का छिड़काव किया जा रहा है। साथ ही ड्रोन की मदद से भी सोडियम हाइपोक्लोराइट सॉल्यूशन का छिड़काव बस्ती में किया जा रहा है। वहीं, अब दिलशाद गार्डन में भी एनडीएमसी ने सेनेटाइजेशन का काम शुरू कर दिया है। यहां पर 9000 लीटर डिसइंफेक्टेंट का छिड़काव किया जा रहा है और इस काम में 100 से ज्यादा कर्मचारी लगे हैं। यहां आपको बता दें कि मरकज के कारण देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अचानक कोरोना संक्रमितों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। अकेले दिल्ली में 527 लोग कोरोना संक्रमित हैं जबकि सात लोगों की मौत हो चुकी है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment