TVS ने बढ़ाई वाहनों की फ्री सर्विस की अवधि, लॉकडाउन को देखते हुए लिया गया फैसला
नई दिल्ली: दिग्गज टू व्हीलर निर्माता कंपनी टीवीएस ने अपने वाहनों पर मिलने वाली फ्री सर्विस को जून 2020 तक एक्सपेंड कर दिया है। कंपनी की तरफ से बताया गया है कि लोग डाउन की वजह से मार्च और अप्रैल महीने में फ्री सर्विसिंग बंद रहेगी ऐसे में ग्राहकों को नुकसान ना हो इसलिए हमने फ्री सर्विसिंग को जून 2020 तक बढ़ाने का फैसला लिया।
इसके साथ ही कंपनी की तरफ से यह भी बताया गया है कि जिन वाहनों का फिर चाहे वह कमर्शियल वाहन हो या फिर टू व्हीलर हो, उनकी वारंटी अगर 1 मार्च और 30 अप्रैल के बीच खत्म हो रही है तो उन्हें 30 जून 2020 तक बढ़ा दिया जाएगा।
लोगों को किसी तरह की दिक्कत ना हो इसलिए टीवीएस ने लोगों के सवालों के जवाब देने के लिए एक टोल फ्री नंबर की शुरुआत की है जिस पर कॉल करके ग्राहक टीवीएस प्रोडक्ट के बारे में पूरी जानकारी ले सकते हैं।
हाल ही में टीवीएस की तरफ से कोरोनावायरस से लड़ने के लिए 30 करोड़ की मदद का ऐलान किया गया है। साथ ही कंपनी को रोने से बचने के लिए 30 लाख मास्क भी बनाएगी और इन्हें सप्लाई किया जाएगा।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment