जोगिंदर शर्मा को ICC का सैल्यूट, बताया असली हीरो
नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2007 में भारत को विश्व चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले तेज गेंदबाज जोगिंदर शर्मा इन दिनों सड़कों पर अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं। आपको बता दें कि जोगिंदर शर्मा हरियाणा पुलिस में डीएसपी पद पर तैनात हैं। इन दिनों वो कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही लड़ाई में सड़कों पर ड्यूटी निभाते दिख रहे हैं। जोगिंदर शर्मा की इस हिम्मत को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ( आईसीसी ) ने सैल्यूट किया है।
जोगिंदर शर्मा को आईसीसी का सैल्यूट
दरअसल, आईसीसी ने जोगिंदर शर्मा की तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्हें 'Real World Hero' बताया है। आईसीसी ने कहा है, "क्रिकेट के बाद पुलिसवाले की अपनी भूमिका में जोगिंदर शर्मा उन लोगों में शामिल है जो इस वैश्विक स्वास्थ्य के लिए मुश्किल वक्त में अपना फर्ज निभा रहे हैं।"
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment